बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त लुक्स के साथ में पेश हुई Hyundai Exter, जानिए डीटेल्स

New Hyundai Exter

Hyundai Exter: आपको बतादें, कि भारत में इस समय गाड़ियों की भरमार है. जहां पर एक से बेहतरीन एक गाड़ी हर महीने लाॅन्च हो रही है. वहीं जानकारी के लिए बतादें, कि देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कपंनियों में Hyundai, Tata और Maruti जैसी कंपनियां शामिल है. ऐसे में आपको बतादें, कि हुंडई कंपनी अपनी बेहतरीन एसयूवी के मामले में ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी है.

वहीं आपको बतादें, कि हुंडई कंपनी की सबसे फेमस और पसंद की जाने वाली गाड़ियों में i20, Venue और Creta जैसी गाड़ियों के नाम लिए जाते है. ऐसे में कपंनी मार्केट के अंदर टाटा कपंनी को जबरदस्त टक्कर देती है. परंतु अगर आप एक ऐसी एसयूवी SUV कार लेने के बारें में सोच रहे है, जो कि सस्ती भी हो बेहतरीन फीचर्स के साथ में भी आए. तो Hyundai Exter हुंडई एक्सटर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. जिसकी कीमतें भी आप i20 गाड़ी से कम की है.

Hyundai Exter माइलेज

सबसे पहले आपको बतादें, कि हुंडई कंपनी की ये कार एक बेहतरीन SUV एसयूवी है जो कि 5 सीटर कार है. वहीं फीचर्स के तौर पर भी गाड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जिसमें कि आपको एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन कंपनी की तरफ से इस कार में दिया जा रहा है. वहीं ईंधन की बचत के लिए भी गाड़ी में एक CNG Kit सीएनजी किट का विकल्प आपको दिया जा रहा है. ऐसे में इस गाड़ी को अगर आप खरीदते है, तो आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही में एक बेस्ट कार मिल जाती है. पेट्रोल मोड पर हुंडई एक्सटर 83ps की पावर पर 114nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. आपको बतादें, कि पेट्रोल मोड पर गाड़ी प्रति लीटर के हिसाब से 19.4KM तक की रेंज दे सकता है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि सीएनजी मोड पर ये कार आपको 27.1km तक की रेंज दे सकती है. ऐसे में किफायती दामों के साथ में आपको एक शानदार कार खरीद सकते है.

Hyundai Exter फीचर्स

फीचर्स की अगर हम बात करें तो इस कार में आपकेा डुअल कैमरा वाली डैश कैम, 8.इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,4.2 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ फीचर, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,क्रूज कंट्रोल, डुअल कैमरा वाली डैश कैम समेत कई फीचर्स हुंडई की इस कार में आपको मिल जाते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि सुरक्षा का भी इस कार में काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है. आपको बतादें, कि ये कार आपको मार्केट में 6.13 लाख रूपये में उपलब्ध हो जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top