OLA Electric Scooters
दोस्तों लोग अब टू व्हीलर सेक्शन के अंदर इंडियन ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर जमकर ले रहे है. हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी अपने ज्यादा से ज्यादा रेंज वाले स्कूटर पेश कर ग्राहकों का दिल जीत रही है. अगर आप भी कोई नया स्कूटर लेना चाहते है तो खरीदें ओला का ही इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA Electric Scooters)
ओला का अगर आप OLA S1 Pro Electric Scooter लेते है तो आपको इसपर भारी छूट मिलने वाली है. जिसके चलते आप अपने पैसे भी बचा सकते है. इसमें मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन आपको डिजिटल और नई टेक्नोलॉजी पर आधारित वाले मिलेंगे. वहीं अगर इसकी बैटरी की बात करें तो बैटरी इसकी एकदम धांसू और रेंज एकदम शानदार रहने वाली है. खास बात ये है की आपको इसकी खरीदारी पर आज ही 5000 रुपए का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट आपको हर एक शहर में मिलेगा.
OLA Electric Scooter Price Range
कीमत की जानकारी पूरे विस्तार से आपको इस आर्टिकल के अंदर देते है. दिए गए डिस्काउंट के बाद आपको S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर और S1 X+ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता S1 X (4 kWh वैरिएंट) और S1 इससे स्कूटर की कीमत आपको लगभग शुरू मिलेगी ₹96,999 की कीमतों के साथ जो की इसकी (एक्स-शोरूम) है. जो ऑन रोड होकर और बढ़ जाती है.
OLA Exchange Offer Details
अगर आप यह ओला का electric scooter लेने की सोच रहे है तो आपको बता दें,
ओला के पुराने टू-व्हीलर को आपकी नए S1 Pro से एक्सचेंज भी कर सकते है. इसको बदलने पर आपको ₹12,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जाने वाला है. वहीं S1 X (4 kWh) पर आपको ₹8,000 का बोनस आराम से मिल रहा है.
इसके अलावा OLA Electric Scooter अपने ग्राहकों को कई आकर्षित बैंक ऑफर भी दे रहा है. बता दें, आरबीएल, यस बैंक, आईडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक और वनकार्ड सभी क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है. साथ ही सब पर 5% की छूट यानी 5,000 रूपये तक का भारी डिस्काउंट है. अगर आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते है तो यह लाभ और यह डिस्काउंट ऑफर आप केवल 30 सितंबर तक ही ले सकते है. तो अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की पूरी प्लानिंग में है तो आपके पास है शानदार मौका. इसी महीने में आप ले सकते है पूरे 5000 रुपए तक की छूट के साथ बेहतरीन रेंज वाला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर. इसपर आपको फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है.