Car Safety Tips: आपको बतादें, कि गर्मियों का मौसम अब शुरू हो चुका है. जहां पर इस मौसम में आपकी कार को स्पेशल केयर की जरूरत होती है. ऐसे में आपके लिए ये बेहद जरूरी है, कि गर्मियों के आने से पहले ही अपनी कार में आप वो सभी कार्य पूरे कर लें. जिससे कि आपकी कार के फंक्शन में कोई दिक्कत ना आए. वहीं साथ ही में बीच रास्ते में आपकी कार चलते चलते ना रूके. गर्मियों के आने से पहले अपनी कार में इन चीजों का ध्यान जरूर रखें.
इंजन Oil को देखे
आपको बतादें, कि गर्मियों के मौसम में ये बेहद जरूरी है, कि आप अपनी कार के इंजन आॅयल को टाॅप अप करालें. जिसके बाद से आपको सर्विस पर अपनी कार लेकर के जानी होगी. वहीं आपकी कार का इंजन आॅयल बदला जा सकता है. आपको बतादें, कि अगर इंजन ओयल को ना बदला जाए, तो ऐसे में कार में खराबी आ सकती है.
इंजन फिल्टर को बदलवांए
अगर आपको लगता है, कि आपकी कार का इंजन सही तरीके से कार्य नही कर रहा है. तो ऐसे में आपको इंजन फिल्टर को जरूर चेंज करा लेना चाहिए. जिसकी मदद से आपकी कार का इंजन सही तरीके से काम करना शुरू कर देगा.
कूलेंट को बदलवांए
आपको बतादें, कि अगर आप ज्यादा ड्राइव करते है, तो ऐसे में कई बार आपकी कार का इंजन बेहद गर्म हो जाता है. जिससे कि इंजन का तापमान भी ज्यादा हो जाता है. ऐसे में जरूरी है, कूलेंट. अगर कार में कूलेंट सही नही है, तो इसे जरूर ठीक करांए. अन्यथा आपकी गाड़ी बीच में रास्ते में चलते चलते कही पर भी रूक सकती है.
एयर फिल्टर केा क्लीन रखें
कार की लंबी उम्र उसके इंजन पर निर्भर करती है. वहीं अगर आप चाहते है, कि कार लंबा चले. तो ऐसे में आपको अपनी कार के एयर फिल्टर को साफ सुथरा रखना चाहिए. कार के एयर फिल्टर के दौरान ही इंजन तक सही तरीके से हवा पहुंच पाती है. ऐसे में कार का एयर फिल्टर साफ रखना बेहद जरूरी है.