Honda SP 160 Bike 65kmpl माइलेज में अवेलेबल, जानें सभी एक्स्ट्रा एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Picsart 23 11 04 11 35 35 883

Honda SP 160 Bike

इंडियन ऑटो बाजार के अंदर एक से बढ़कर एक शानदार और लेटेस्ट बाइक के मॉडल मौजूद है. यहां आपको हर एक बाइक निर्माता कंपनी लेटेस्ट वर्जन वाले बाइक्स के मॉडल दे रही है.अगर आप कोई नई बाइक अच्छे मायलेज के साथ खरीदना चाहते है. तो अब होंडा की न्यू स्पोर्ट्स लुक वाली कड़क बाइक खरीदें.

बता दें, होंडा का Honda SP 160 Bike मॉडल अभी पेश किया गया है. इसमें आपको धाकड़ इंजन के साथ साथ एक्स्ट्रा एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा रहे है. फर्राटेदार इंजन आपको एकदम शानदार मायलेज देने वाला है. अगर आप Honda SP 160 Bike को लेना चाहते है तो जानिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 08 17 13 57 36 322

Honda SP 160 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें

होंडा एसपी 160 के फीचर्स की जानकारी भी आपको बता देते है. इसके अंदर आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज, ट्रिपमीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, गियर पोजीशन, ईंधन सर्विस रिमाइंडर, एलईडी हेडलाइट, फॉग लाइट, एलईडी टेललैंप, आदि जैसे सभी फीचर दिए है.

Honda SP 160 कि कीमत

होंडा एसपी 160 की कीमत भी जान लीजिए. इसको आप लेने वाले है तो यह बाइक आपको भारतीय बाजार के अंदर 6 रंगो के साथ मिलेगी. जो की अलग अलग कीमत पर है. होंडा एसपी 160 की शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपए से शुरू है, जबकि इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत आपको 1.22 लाख रुपए तक पढ़ने वाली है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद आपको और ज्यादा पढ़ जाती है. यह कीमत आप फाइनेंस प्लान के जरिए भी चुका सकते है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना है. लोन ओके होने के बाद आपको हर महिने किस्त देनी है. इस और आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है. जिसके बाद डाउन पेमेंट कर आप आसानी से मंथली ईएमआई भर सकते है. ज्यादा जानकारी आप होंडा के शो रूम पर जाकर प्राप्त कर सकते है या आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है.

Honda SP 160

Honda SP 160 इंजन और माइलेज

होंडा एसपी 160 में आपको तगड़ा इंजन मिलेगा जो की 162.5 सीसी, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन के तौर पर है. यह इंजन आपको 7,500 आरपीएम पर पावर 13.27 और 5,500 आरपीएम पर 14.58 एनएम का टॉर्क बनाता है. वहीं इसकी मोटर में आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा. यह इंजन आपको करीब 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा. वहीं इसमें 12 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top