Tips For Thick Eyebrows: महिलाओं के चेहरे पर आईब्रोज काफी महत्वपूर्ण होती है. जिन्हें वे हमेशा परफेक्ट रखती है. आईब्रोज काफी तरह की होती है. परंतु जो सबसे ज्यादा अटरेक्टिव लगती है. वो होती घनी और काली आईब्रोज. ऐसे में कई महिलाओं की आईब्रोज उतनी घनी और काली नही रह पाती है. इन्हें बेहतर बनाए रखनें के लिए आज कल काफी चीजें मार्केट में चल रही है. परंतु ये चीजें लंबे समय के लिए असरदार साबित नही हो पाती है. तो अगर आपकी आईब्रोज भी काफी पतली है, तो ऐसे में आप इन्हे घर में ही घना और काला बना सकती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों और टिप्स के बारें में जानकारी देने के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आप अपनी आईब्रोज को घना और काला बना सकती है. तो आइए जानते है.
ये है कुछ खास टिप्स
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
आपको बतादें, कि अगर आप अपनी आईब्रोज में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते है, तो इससे आपकी आईब्रोज की ग्रोथ काफी तेज से होना शुरू हो जाती है. एक से दो महीने के लगातार इस्तेमाल से आपको इफेक्टिव रिजल्ट देखनें को मिल सकते है.
कच्चे दुध का करें इस्तेमाल
आईब्रोज की बेहतर ग्रोथ के लिए आपको अपनी आईब्रोज में कच्चे दुध को जरूर लगाना चाहिए. इसे लगाने के लिए आपको थोड़ा सा कच्चा दुध एक काॅटन बाॅल में लेकर के अपनी आईब्रोज पर अप्लाई करना होगा. वहीं 15 से 20 मिनट बाद आप इसे साफ कर सकते है.
प्याज का रस
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए काफी बेहतर माना जाता है. जिसमें कि अगर आप इसे अपनी आईब्रोज पर लगाते है, तो आपको बेहतरीन परिणाम देखनें को मिलते है.