Hand Tanning Home Remedies: गर्मियों के मौसम में टैनिंग होना एक आम बात है. जहां पर बाहर निकलते ही जैसे हमारे शरीर पर देर तक के लिए सूरज कर रोशनी पड़ती है, तो हमारे हाथ और पैर टैन हो जाते है. इस टैनिंग को हटाने के लिए हम अक्सर बहुत सी चीजों का इस्तेमाल करते है. वहीं पर कुछ लोग टैनिंग केा हटाने के लिए मंहगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल भी करते है. जिसमें कि ज्यादा दिनों तक इन प्रोडक्टस का असर टिक नही पाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप घर पर ही इस Tanning टैनिंग केा हटाने के लिए कुछ करें. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारें में बताने के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आप अपने हाथों की टैनिंग को आसानी के साथ घर में ही हटा सकेंगे. तो आइए जानते है.
दही और बेसन का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने हाथों की टैनिंग को रिमूव करना चाहते है, तो ऐसे में आपको दही और बेसन का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसमें कि अगर आप बेसन के अंदर दही को मिक्स कर के लगाते है, तो इससे आपके हाथों पर जमी हुई सारी टैनिंग आसानी के साथ निकल जाती है. वहीं ये आपके हाथों को ज्यादा स्मूद भी बना देता है. कुछ देर के लिए इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगा कर के रखें और फिर कुछ देर बाद इसे धो लें. जिससे कि आपके हाथों का सारा कालापन दूर होने लगेगा.
टमाटर के रस का करें इस्तेमाल
अगर हाथों पर काफी ज्यादा टैनिंग मौजुद है,तो आप टमाटर के रस का इस्तेमाल कर सकते है. जिसमें कि आप टमाटर के रस को अलग से निकालकर के या फिर टमाटर केा अपने हाथों पर अच्छे से रब कर के भी टैनिंग को आसानी के साथ रिमूव कर सकते है. आपको बतादें, कि टैनिंग को रिमूव करने में टमाटर काफी कारगर माना गया है.
आलू का रस
आपको बतादें, कि दाग धब्बों को लाइट करने में आलू के रस का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आप आलू के रस का इस्तेमाल टैनिंग को रिमूव करने के लिए भी कर सकते है. जिसमें कि आपको आलू काट कर के इसका रस निकाल लेना है. या फिर आप इसे घिसकर के भी टैनिंग पर अप्लाई कर सकते है.
पपीते का इस्तेमाल
टैनिंग को रिमूव करने के लिए पपीते को भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसमें कि आप पपीते को काट कर के इसे अच्छे से अपने स्किन पर अप्लाई कर सकते है. जिससे कि आपके हाथों की सारी टैनिंग कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगी.