Hezbollah ने Israel की ओर दागी दर्जनों मिसाइलें ,आयरन डोम ने रोका मिसाइल का हमला

Untitled design 4 4

Hezbollah ने दागी मिसाइल

लेबनान के Hezbollah के उत्तरी Israel की ओर दर्जनो मिसाइलें दागी किन्तु इन मिसाइलो को इसराइल की रक्षा प्रणाली आयरन डोम ने हवा में ही रोक दिया।

लेबनान के संगठन हिस्स्बुल्ला ने ली जिम्मेदारी

लेबनॉन के संगठन Hezbollah ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है ,उन्होंने कहा है कि इसराइल के सैनिको को निशाना बना कर हमला किया गया इस हमले से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। अधिकतर मिसाइलें खुले में गिरी है, जिससे किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस हमले में कई आयरन डोम मिसाइल सिस्टम ध्वस्त हो गए।

आयरन डोम

Untitled design 5 2

आयरन डोम जमीन से हवा में मार करने वाला छोटी दूरी का एक एयर डिफेन्स सिस्टम है जो की सभी मौसमी परिस्थितयों में काम करता है। यह इसराइल पर हमला करने वाली मिसाइलों या रॉकेटों को ट्रैक करके उन्हें बेअसर कर देता है।

हिस्स्बुल्ला संगठन

हिज़्बुल्ला लेबनॉन का एक सिया और अर्धसैनिक संगठन है। हिज़्बुल्ला संगठन लेबनॉन के नागरिक युद्ध के दौरान सथापित किया गया था। हिस्स्बुल्ला के नेता टसन नारसुल्ला हैं ,1982 में इसराइल ने जब दक्षिणी लेबनॉन में आक्रमण किया था, तभी से हिस्स्बुल्ला संगठन अस्तिव में आया था। इस संगठन को ईरान और सीरिया का समर्थन प्राप्त था। हिस्स्बुल्ला लेबनॉन का एक राजनितिक दल है वैसे तो लेबनॉन का अपना खुद का सैन्य दल भी है ,जिसे लेबनॉन के संविधान के तहत मान्यता प्राप्त है ,जिसने 1982 की जंग में समय अपने देश को इसराइल के कब्जे में जाने से बचाया था।

हिज्बुल्लाह ने लिया इजरायली हमले का बदला

शुक्रवार को हिज्बुल्लाह के लड़कों ने दक्षिणी लेबनॉन के कस्बे और गांव पर हुए हमले का बदला लिया ,उन्होंने इजरायल के सैन्य संगठनों पर हमला किया ,जिसमें कई आयरन डोम मिसाइल सिस्टम ध्वस्त हो गए। हिज़्बुल्लाह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने पश्चिमी गैलरी क्षेत्र के मनोट मोशाव में इजरायल की सैन्य चौकी पर हमला किया जिसमें उन्होंने आयरन डोम और वहां तैनात हुए तोपखाने के बंकरों को निशाना बनाया जिससे कई आयरन डोम तबाह हो गए।

मदत के लिए अमेरिका आया आगे

इसराइल और लेबनान में हुए तनाव को देखते हुए अमेरिका के रक्षा मंत्री ने गाइडेड मिसाइल तैनात करने का आदेश दे दिया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री ने इसराइल के रक्षा मंत्री से बात की और उन्होंने मदत का आश्वाशन दिया। अमेरिका के रक्षामंत्री ने कहा की दो युद्धपोतों और एक सबमरीन को उनकी मदत के लिए तैनात कर दिया गया है। इसराइल के रक्षामंत्री ने अमेरिका को बताया की ईरान की धमकी के बाद इसराइल भी युद्ध की तयारी कर रहा है।

हिजबुल्लाह ने पिछले दो दिनों से इस्राइली सेना को कई बार निशाना बनाने की कोशिश की है। हिज़्बुल्लाह ने बयां दिया कि उसने लेबनान – इसराइल सीमा पर कई दृश्य प्रणालियों को नष्ट कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top