नई दिल्लीः हीरो मोटोकॉर्ट अब अपनी धांसू बाइक पर अच्छा प्लान लेकर आई है, लोग जिसकी खरीदारी को आगे आ रहे हैं। हीरो की इस बाइक का नाम स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक है, जो लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही है। इस बाइक पर एक फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत आप बहुत सस्ते में खरीदारी कर घर ला सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
बाइक का डिजाइन और माइलेज ऐसा है, जो हर किसी के लिए गदर मचा रहा है। इस बाइक को कुछ दिन पहले ही मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस सेल भी काफी हो रही है। इसके साथ ही आप 100cc इंजन वाली माइलेज बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं विकल्प के तौर पर बिना देर किए यहां जानना होगा।
जानें बाइक की कीमत
देश की बड़ी ऑटो कंपनी हीरो की स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में पेश कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 76,346 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 90,767 रुपये तक हो जाती है।
जानिए बाइक का फाइनेंस प्लान
हीरो की स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक पर ग्राहक को फाइनेस प्लान दिया जा रहा है। आप इस प्लान के तहत मात्र 9 हजार रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको हर महीना किस्त जमा करनी होगी। बैंक इस बाइक के लिए 81,767 रुपये का लोन जारी करता है। बाइक पर मिल रहे इस लोन पर आपको 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू किया जाएगा।
इसेक बाद आपको तीन साल यानि 36 महीने तक 2,627 रुपये की महीना किस्त जमा करनी होगी। बाइक के माइलेज भी बढ़िया है,जो एक लीटर में 83.2 किलोमीटर तक चल जाती है। यह कंपनी द्वारा प्रमाणित किया गया है।