Hero Splendor Plus के डिजिटल लुक ने मचाया गदर, खरदारी को मची अफरा तफरी

New Hero Splendor Plus

नई दिल्ली: हीरो मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक. और सेल्स रिपोर्ट में नंबर वन का खिताब हासिल करने वाली बाइक. हीरो स्प्लेंडर की बढ़ती लोकप्रियता और सेल्स के आंकड़ों में बढ़त को देखते हुए. इस बाइक को अब एकदम नए अपडेट वर्जन में लाने का ऐलान कर दिया है.

दोस्तों हीरो मोटोकॉर्प की हीरो स्प्लेंडर प्लस एक ऐसी बाइक बन गई है. जो हर मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद है. इस बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने भी अपने ग्राहकों को खुश करते हुए. इस बाइक को पूरा डिजिटल लुक और डिजिटल मोड में लाने का फैसला कर डाला है.

अब आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस अपडेट होते हुए. नए लुक और डिजाइन के साथ साथ अपडेट फीचर और अपडेट इंजन के साथ मिलेगी. इस अपडेट हीरो स्प्लेंडर बाइक का नाम अब Hero Splendor XTEC रखा गया है.

Hero Splendor XTEC के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो. इस नई हीरो स्प्लेंडर में आपको सभी स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स मिलेंगे. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल रियल टाइम माइलेज रीडआउट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, नेवीगेशन आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.

Hero Splendor XTEC का इंजन

इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 7.2 CC का एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी वाला सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.05 NM का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.

Hero Splendor XTEC की कीमत

कीमत की बात करें तो. Hero Splendor XTEC की शुरुवाती कीमत लगभग 72,900 रुपये है.

Hero Splendor XTEC के कलर ऑप्शन

Hero Splendor XTEC के कलर ऑप्शन की बात करें तो. इसमें आपको चार अलग अलग कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. इसमें आपको स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, टोरनाडो ग्रे, पर्ल वाइट और कैनवास ब्लैक जैसे कलर उपलब्ध मिलेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top