Hero Splendor 2024 अब एडवांस और डिजिटल फीचर्स के साथ अवेलेबल, जानें कीमत और अन्य डिटेल्स

Picsart 23 05 17 16 55 12 524

Hero Splendor 2024

दोस्तों भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर अगर टॉप मोस्ट सेलिंग बाइक्स की बात करें तो इस लिस्ट में हीरो की हीरो स्प्लेंडर Hero Splendor आना तो बनता ही है. हीरो की Hero Splendor bike एक ऐसी बाइक है जो आपको भारत के हर एक घर के आंगन में खड़ी हुई आसानी से मिल जाएगी.यह बाइक इतने बजट वाले दाम में पेश की गई है जिसको हर कोई आसानी से अपने घर ले आता है.

बता दें इस बाइक की पापुलैरिटी दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती ही देखी जा रही है. ये बाइक टॉप 10 सेलिंग बाइक वाली लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसी सबको देखते हुए हीरो ने अब बड़ा फैसला लिया है. जी हां दोस्तों हीरो ने अब अपनी एडवांस और डिजिटल फीचर्स के साथ न्यू Hero Splendor 2024 की पेशकश कर डाली है. यानी अब आपको हीरो की हीरो स्प्लेंडर बाइक में अवतार के साथ मौजूद मिलेगी. जिसमें न्यू न्यू खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ पहले के मुकाबले और ज्यादा सॉलिड इंजन अवेलेबल मिलेगा.

Picsart 23 10 11 15 42 03 950

All Digital Features

इसमें आपको सभी न्यू और डिजिटल फीचर्स और फंक्शन पेश किए गए है. बता दें, इसमें आपको एक से बढ़कर एक खास फीचर के तौर पर डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट्स, ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील्स, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.

इंजन की जानकारी

इंजन की जानकारी भी आपको बता देते है. इसमें आपको तगड़ा इंजन दिया है जो अच्छी पावर देगा. बता दें, इस हीरो की बाइक के अंदर आपको 147.6 सीसी वाला इंजन दिया है. जो अधिकतम पावर के तौर पर आपको 8.95 बीएचपी की पावर और 10.35 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है. वहीं इसमें आपको फ्यूल एफिशिएंसी भी दिया है. इसके अलावा इसके इंजन की जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन आपको 70-75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज इसमें मिलेगा, जबकि इसकी टॉप स्पीड रहने वाली है 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक.

कीमत की जानकारी

कीमत की जानकारी दें तो बता दें, यह बाइक आपको ₹70,000 से ₹75,000 की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश की गई है. यह कीमत टैक्स और जीएसटी लगने के बाद आपको और अधिक पड़ेगी. अगर आप फाइनेंस प्लान पर इसको ले सकते है तो यह सुविधा भी आपको मिल रही है. इसके लिए आपको हीरो से फाइनेंस प्लान वाली जानकारी लेनी होगी. Emi के तौर पर आपको किस्त देनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top