Hero Passion XTEC
हीरो की बाइक्स हमेशा से एक से बढ़कर एक खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ ऑटो बाजार के अंदर उतारकर अपने जलवे बिखेरती है. इसी बीच अगर बजट वाली बाइक की जानकारी दें तो बजट के साथ आपको हीरो के कई मॉडल मिल जाते है. ऐसा ही एक और मॉडल है हीरो का जिसका नाम है Hero Passion XTEC Bike
यह बाइक एक ऐसी बाइक है, जो खास खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ बहरीन सेफ्टी के साथ मिलेगी. इसके अंदर आपको मायलेज की जानकारी दें तो मायलेज भी एकदम बेस्ट मिलेगा जो अच्छा और तगड़ा मिलेगा. इसका इंजन भी एकदम तगड़ा दिया है जो पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाला है. आइए जानें Hero Passion XTEC की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Digital Feature
डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट डिजिटल आर्डर मी, ट्रिप मी, एलइडी हैडलाइट, कंफर्टेबल सेट, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक आदि जैसे सभी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स और फंक्शन दिए है.
धाकड़ इंजन
इंजन की जानकारी और माइलेज की पूरी जानकारी आपको दे देते है. इसका परफॉर्मेंस एकदम बेस्ट है. बता दें इस बाइक में आपको 113.2 सीसी का शक्तिशाली पावरफुल ओर तगड़ा इंजन दिया है. यह इंजन आपको 9 Bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 9.79 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने की शक्ति देता है.वहीं इसका मायलेज भी जान लें, इसका मायलेज आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलेगा. यह मायलेज एकदम बेस्ट मायलेज है जो अच्छी अच्छी बाइक के टक्कर दे रहा है.
कीमत
अगर आप लेते है तो बता दें इसकी कीमत भी इस हीरो की Hero Passion XTEC बाइक आपको ऑटो बाजार के अंदर मिलेगी 85,438 रुपए तक जो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत होगी. यह कीमत ऑन रोड होकर अधिक हो जाती है. जिसके बाद आपको अधिक पढ़ जाएगी इसकी कीमत. अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर लेना चाहते है तो ये सुविधा भी आपको मिल जाएगी. यह सुविधा आपको मिलेगी बैंक से लोन लेने के बाद. लोन आपको अपने नजदीकी बैंक से लेना होगा. यह लोन आपको तीन साल की अवधि के साथ मिलेगा जो कि किस्त के तौर पर आपको दिया जाता है. किस्त इसकी केवल 10 हजार होगी हर महीने की जबकि डाउन पेमेंट आपको करंज होगी लगभग 20 हजार तक.