New Renault Triber
अगर आप नई गाड़ी लेना चाहते है तो अब रिनॉल्ट की एक न्यू गाड़ी पेश होकर तहलका मचा रही है. बता दें ये गाड़ी कोई और नहीं बल्कि New Renault Triber गाड़ी है जो अपने अमेजिंग लुक के जरिए सबके दिलों पर राज कर रही है. बता दें अगर आप इसकी खरीदारी करते है तो आपको बता दें, इसके अंदर आपको बहुत ही खास इंटीरियर और एक्सटीरियर फंक्शन के साथ ज्यादा स्पेस मिलेगा.
बता दें New Renault Triber में अपको डिजिटल और आधुनिक फंक्शन दिए है जो सब एक से बढ़कर एक है. सभी फीचर इसके डिजिटल और मस्त जबरदस्त होने के साथ साथ सेफ्टी भरे भी है. वहीं इसका इंजन आपको एकदम तगड़ा और धांसू दिया है. आइए जानें इसकी जानकारी पूरे विस्तार से.
जानें खास और डिजिटल फीचर्स
सभी डिजिटल फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे. सभी एक से बढ़कर एक खास फीचर है. डिजिटल क्लस्टर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन लो फ्यूल इंडिकेटर इमरजेंसी ब्रेक कंफर्टेबल सीट चाइल्ड लॉक म्यूजिक सिस्टम ऑटो एसी ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फॉग लाइट एलईडी हेडलैंप फोकस लाइट एलईडी टेल लैंप17 इंच के अलॉय व्हील, आदि जैसे सभी फंक्शन दिए गए हैं.
इंजन
इस कार के इंजन की परफॉरमेंस की भी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से देते है. बता दें इस Renault Triber कार में काफी तगड़ा और शक्तिशाली इंजन दिया गया है. जो कि एक तगड़ा वाला 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 96 NM का टॉर्क और 72 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में मदद करेगा.इसके अलावा इसमें आपको 5-स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा साथ ही साथ मैनुअल ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
New Renault Triber की कीमत जानें
इस कार के कीमत भी आपको बता देते है, इस Renault Triber 7 सीटर सेगमेंट वाली कार की शुरुवाती कीमत मात्र 6 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इस Renault Triber के टॉप मॉडल की प्राइस की जानकारी दें तो इसका प्राइस 8.97 लाख रुपये है, जो शो रूम प्राइस है. अगर आपके पास इतना बजट नहीं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप आराम से इसकी खरीदारी फाइनेंस की सुविधा पर आराम से ले सकते है. इसके लिए आपको लोन लेना होगा अपने ट्रस्टेड बैंक से.यह लोन आपको कम से कम तीन साल के लिए दिया जा रह है, जिसपर लेने वाले को हर साल का ब्याज दर देना है. यह लोन लेने के बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है जिसके बाद आपको किस्त देनी है emi के तौर पर.