Hero Mavrick 440
भारत के ऑटो सेक्टर के अंदर जानी मानी और सबसे पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी हीरो आज से नहीं बल्कि कई सालों से लोगों के दिलों के साथ साथ ऑटो बाजार में भी राज कर रही है. हीरो की बाइक्स एकदम बजट के साथ फिट और फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में एकदम बेस्ट रहती है. वहीं हीरो की बाइक्स का माइलेज भी एकदम बेस्ट रहता है जो लोगों को काफी अट्रैक्ट करता है.
अबकी बार हीरो ने अपनी एक ऐसी स्पोर्ट बाइक लॉन्च की है जिसके लुक और डिजाइन को देखकर सभी युवा अट्रैक्ट होते हुए देखे जा रहे है. यह बाइक खासकर युवाओं के लिए उनकी डिमांड को देखते हुए पेश की गई है Hero Bike निर्माता कंपनी द्वारा. इस हीरो की न्यू बाइक का नाम है Hero Mavrick 440 Bike. आइए जानते है इस Hero Mavrick 440 Bike की फुल डिटेल्स.
Hero Mavrick 440 Bike All Features & Specifications
बता दें इसको हीरो मोटोकॉर्प द्वारा पूरे क्रूज़र स्टाइल में पेश किया है जिसको देख है कोई हैरान है. इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम लेटेस्ट है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, साइड स्टैंड, राउंड LED हेडलैंप, फॉग लाइट्स, सिग्नेचर LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRLs), टर्न बाय टर्न नेविगेटर आदि जैसे सभी फीचर इसके भीतर मौजूद है.
Hero Mavrick 440 Bike Solid & Powerful Engine
Hero Mavrick 440 Bike के अगर इंजन की बात करें तो इस बाइक का इंजन परफॉरमेंस एकदम बेहतरीन और शानदार है. जिसके आगे सबके पसीने निकल रहे है. इस बाइक में आपको 440 cc का सिंगल-सिलिंडर एयर और आयल-कूल्ड इंजन दिया जा था है, जो 27 bhp की पावर और 6,000 rpm पर और 36 Nm का टार्क 4,000 rpm देने में सक्षम रहने वाला है. वहीं इस हीरो की बाइक की टॉप स्पीड की करे तो इसकी टॉप स्पीड करीब करीब 110-150 km/h के बीच होने वाली है. मायलेज के मामले में यह हीरो की बाइक रोज़ाना इस्तेमाल करने पर आपको लगभग 30 km/l की माइलेज देगी.
Hero Mavrick 440 Bike Price
Hero की इस न्यू Hero Mavrick 440 की कीमत हीरो के शो रूम पर आपको 2 लाख रुपए से शुरू मिलेगी. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. इस पर आपको फाइनेंस प्लान की सुविधा भी आराम से मिल रही है. जिसको लेकर आप ईएमआई पर ले सकते है.