Hero HF Deluxe न्यू स्मार्ट फीचर के साथ स्पोर्ट्स लुक्स में पेश, जानें कीमत और अन्य डिटेल्स

Picsart 23 05 14 14 35 06 920

Hero HF Deluxe

Hero की Hero HF Deluxe एक ऐस बाइक है जो सबसे पॉपुलर बाइक में शुमार है इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर. इस बाइक की इतनी जमकर सेल्स होती है कि यह बाइक रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है सेल्स के मामले में.

इसी पापुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा रही है. लगातार इसकी सेल्स उछाल मार रही है. इसी सबको देखते हुए अब हीरो ने बड़ा फैसला लिया है.बता दें अब हीरो ने आपकी सबसे अधिक बिक्री वाली बाइक यानी Hero HF Deluxe Bike को न्यू स्मार्ट लुक और स्मार्ट बॉडी डिजाइन के साथ पेश कर डाला है. जिसमें आपको एक से अधिक एक शानदार और जबरदस्त लेटेस्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन मौजूद मिलेंगे. साथ ही पहले के मुकाबले इसमें आपको तगड़ा इंजन भी मौजूद मिलेगा. अगर आप इस न्यू स्मार्ट फीचर वाली स्पोर्ट बाइक की खरीदारी करने की कोशिश में है तो जानिए पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 23 06 01 16 57 24 302

डिजिटल न्यू स्मार्ट फीचर

सभी डिजिटल फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल फीचर के तौर पर यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड, एलईडी हेडलाइट, फॉग लाइट्स, एलईडी लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप,टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एलईडी डीआरएलएस, लो बैट्री इंडिकेटर, ड्राइवर डिस्प्ले 10.2 इंच टीएफटी डिस्प्ले वाली, पैसेंजर फुटरेस्ट, एंटी थीफ अलर्ट अलार्म, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे एक से बढ़कर एक खास फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे.

इंजन परफॉर्मेंस की जानकारी

इंजन की अगर डिटेल्स दें, तो इसके अंदर अपको तगड़ा धांसू बेस्ट इंजन मिलेगा जो अच्छी और बेस्ट इंजन परफॉर्मेंस देगा. बता दें इसमें आपको तगड़ा वाला एकदम सॉलिड वाला 99 सीसी वाला एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन दिया जा रहा है, जो कि इस बाइक में 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm की पावर जनरेटर करेगा साथ ही साथ यह इंजन इसी में 8000 आरपीएम पर 8.02 PS की पावर जनरेटर करने में मदद करेगा. जबकि इसका मायलेज आपको 77 किलोमीटर प्रति लीटर रहने वाला है.

कीमत की जानकारी

कीमत की जानकारी दें तो बता देने इसकी कीमत आपको ऑटो बाजार के शो रूम पर हीरो के पढ़ने वाली है 85 हजार से शुरू जो ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है. लेकिन आप इसको फाइनेंस के जरिए 10 हज़ार का डाउन पेमेंट कर अपना बना सकते है. इसके बाद आपको हर महीने EMI भरनी होगी किस्त के तौर पर. जो कि फाइनेंस प्लान की सुविधा पर ही आपको दी जाने वाली है. इसके लिए बैंक लोन बहुत जरूरी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top