Hero HF Deluxe
दोस्तों अगर आप कोई सेकंड हैंड बाइक अच्छी कंडीशन में एकदम बजट के साथ ढूंढ रहे है. तो अब अपनी यह तलाश बंद कर दीजिए. आज इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताने वाले है ऐसी सेकंड हैंड बाइक के बारे में जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम रहती है. यह बाइक किसी और बाइक कंपनी की नहीं बल्कि हीरो की Hero HF Deluxe Bike है.
हीरो की यह Hero HF Deluxe Bike शानदार माइलेज के साथ तगड़े इंजन में आपको मिल रही है. इन दिनों देखा जा रहा है की ज्यादातर लोग अब सेकंड हैंड बाइक की तलाश कर रहे हैं, वह भी एक ऐसी बाइक जो काम चली हुई और एकदम न्यू जैसी हो. तो अगर आप भी ऐसी बाइक लेना चाहते है तो ऑनलाइन वेबसाइट पर अलग अलग मॉडल आपको मिल रहे है वो भी एकदम बजट में. आइए जानते है Hero HF Deluxe Bike के सेकंड हैंड मॉडल की जानकारी.
Hero HF Deluxe Bike Price
सबसे पहले आपको न्यू Hero HF Deluxe Bike की कीमत बता देते है. अगर आप हीरो के शो रूम पर जाकर Hero HF Deluxe Bike को लेते है तो आपको इसकी कीमत शो रूम पर 80 हजार रुपए से शुरू मिलेगी. जो ऑन रोड होने के बाद ज्यादा हो जाती है. लेकिन आप सस्ते में इसका अच्छी कंडीशन वाला मॉडल काफी सस्ते में अपना बना सकते है. इसके सेकंड हैंड मॉडल्स की आइए जानते है जानकारी.
ओएलएक्स पर करें विजिट
अगर आप Hero HF deluxe bike का सेकंड हैंड मॉडल एकदम अच्छी कंडीशन में लेना चाहते हैं, जो कि काम चला हुआ हो. तो इसका पहला मॉडल आपको मिल रहा है ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर. यहां आपको मौजूद मिलेगा लिस्ट हुआ 2015 मॉडल जिसकी कीमत यह रखी गई है केवल 22 हजार रुपए. यह बाइक अब तक केवल 60 हजार किलोमीटर तक चली हुई है, बाइक एकदम न्यू है और फर्स्ट ऑनर बाइक है.
इसके अलावा दूसरा मॉडल भी लिस्ट है 2018 मॉडल.इसकी कीमत रखी है 35हजार रुपए. यह बाइक एकदम अच्छी कंडीशन में बिना किसी स्क्रैच के मौजूद है. बाइक केवल ओर केवल अब तक 50 हजार किलो मीटर ही चली हुई है. अगर इस बाइक के रजिस्ट्रेशन की बात करें तो इसका रजिस्ट्रेशन नंबर आपको दिल्ली का मिलेगा. अगर आपने देरी की तो आपको पछताना पड़ेगा. मौका हाथ से गंवा दिया तो आपको पछताना पड़ेगा. तो बिना देरी के सारी जानकारी आप ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर जाकर ले सकते है.