नई दिल्ली: देश की जानी-मानी और बड़ी कंपनियों में शामिल हीरो मोटर्स ने अपनी नई ग्लैमर लॉन्च कर सबके होश उड़ा दिए हैं. जी हां दोस्तों अब आप हीरो ग्लैमर को आप नए अंदाज में देखने वाले हैं.
इस नई Hero Glamour में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स के साथ साथ इसका नया लुक देखने को मिलेगा. अब भारतीय बाजार में Hero Glamour X-tech अपना जलवा बिखेरने आ चुकी है. अगर कोई भी व्यक्ति नई बाइक लेने की सोचता है. तो सबसे पहले उसके माइलेज और क्रेज़ी लुक के साथ साथ एक्स्ट्रा एडवांस फीचर और दमदार इंजन को देखता है. इस बाइक में मिलने वाला है दमदार इंजन और एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स. चलिए आपको बताते है डिटेल में Hero Glamour X-tech के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Hero Glamour X-tech Features
HERO की इस नई Hero Glamour X-tec के फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको कई सारे एडवांस और स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है. डिजिटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको USB चार्जिंग, कॉल और SMS अलर्ट, हाई-लेवल क्लस्टर और नेविगेशन सिस्टम आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.
Hero Glamour X-tech इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें आपको 125cc की कैपेसिटी का XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा. ये इंजन 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
Hero Glamour X-tech Price
कीमत की बात करें तो, इस बाइक को हीरो मोटर्स द्वारा दो अलग अलग वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला वेरिएंट ड्रम ब्रेक वैरिएंट है, जिसकी कीमत 78,900 रुपए है. वहीं दूसरी वेरिएंट डिस्क ब्रेक वैरिएंट है, इसकी कीमत 83,500 रुपए है.
अगर आप भी कम कीमत में एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स. साथ ही साथ दमदार इंजन के साथ ज्यादा माइलेज प्रदान करने वाली बाइक की तलाश में है तो हीरो मोटर्स की Hero Glamour XTEC अभी घर ले आएं.