Hero की बड़ी टेंशन, Honda ने लॉन्च की फाड़ू और किलर लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक

Picsart 23 06 13 15 09 11 697

New Honda SP 125 Bike 2023 : आजकल युवा ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहे हैं जो दिखने में एकदम अट्रैक्टिव और फीचर्स भी एकदम फाडू हो. वहीं अगर टू व्हीलर सेक्शन की बात करें तो हीरो लगातार अच्छे पायदान पर दिख रही है. इसी को बीट करने के लिए अब होंडा ने लॉन्च करदी है अपनी एक फाड़ू और किलर लुक वाली नई स्पोर्ट्स बाइक.

Honda ने अब अपनी एक ऐसी किलर और सपोर्ट लुक वाली बाइक लॉन्च की है जो बाकी अन्य सभी बाइक कंपनी को कड़ी टक्कर देने वाली है. इसका लुक और फीचर्स एकदम जबरदस्त दिया गया है. पहले आपको इस बाइक का नाम बता देते है. होंडा की इस बाइक का नाम है New Honda SP 125 Bike 2023

आपको बता दें बहुत जल्द होंडा इस बाइक को लॉन्च करने वाला है. इस बाइक का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और युवाओं के दिल पर राज कर रहा है. इसके फिचर्स की बात करें तो वो भी एकदम ज़बरदस्त दिए जा रहे हैं. तो चलिए अब बात करते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में वो भी विस्तार से. साथ ही साथ इसकी कीमत और इसमें मिलने वाला इंजन भी जानते है.

New Honda SP 125 Bike 2023 की कीमत

सभी जानकारी बताने से पहले इस बाइक की कीमत की जानकारी सबसे पहले आपको बता देते है. इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस Honda SP125 न्यू बाइक के आपको दो अलग अलग वेरिएंट मिलने वाले है. दोनों की कीमत भी अलग अलग है.

होंडा के पहले वेरिएंट यानी की ड्रम वेरिएंट की कीमत बाजार में आपको पढ़ने वाली है 85,131 रुपये, जो की इसकी शो रूम कीमत है.

वहीं इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत यानी कि डिस्क वेरिएंट की कीमत आपको बाजार के 89,131 रुपये की पढ़ेगी. जो की शो रूम कीमत है.

New Honda SP 125 Bike 2023 का सॉलिड और दमदार इंजन

इस न्यू 2023 Honda SP125 बाइक में दमदार इंजन की जानकारी दे तो इस बाइक में आपको मिलने वाला है 125 CC का PGM-FI इंजन. यह इंजन आपको देगा 10.88 पीएस की मैक्सिमम पावर और 10.9 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

New Honda SP 125 Bike 2023 के फीचर्स

अब बात आती है इस बाइक में मिलने वाले फाड़ू फीचर्स की तो इस बाइक के फ्रंट में आपको मिलेगा टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक शॉकर्स जो आपकी बाइक को और ज्यादा एडवांस बनाने में मदद करेगा. इसके अलावा कई सारे आधुनिक, स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top