Komal Rangili Haryanvi Dance: हरयाणवी जगत की जानी मानी और सुर्खियों में रहने वाली कोमल रंगीली इन दिनों स्टेज पर फायर होती दिख रही है. कोमल रंगीली इन दिनों ऐसे स्टेज पर आग लगा रहीं है कि लगातार बढ़ते हुए तापमान में और भी ज्यादा गरमी कोमल रंगीली पैदा कर रहीं है. कोमल अपने डांस के जरिए और अपनी कातिलाना आदाओं से ऐसे रंगीन डांस स्टेप्स करती दिख रहीं है कि पब्लिक उनको देख वाह वाही कर रही है.
अबकी बार कोमल रंगीली का एक ऐसा डांस वीडियो वायरल होता दिख रहा है जिसमें उनकी रंगीन अदा सबका दिल चुरा रहीं है. वो ऐसा दमदार डांस परफॉर्मेंस दे रहें है की युवा क्या बुजुर्गों का भी दिल का चैन लूट गया है. यहां तक की बूढ़े तो कोमल का कातिल अंदाज देख खूब नोट तक बरसा रहे है.
कोमल रंगीली के डांस पर खूब बरसे नोट
वायरल हो रहें वीडियो में कोमल ऐसा रंगीला डांस करती दिख रही है कि कोमल के इस डांस से सबकी शाम रंगीन हो गई है. इस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहें है कि इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर अब तक 3.4M व्यूज तक आ चुके है. वीडियो पर लोग कोमल की सेक्सी अदा वाले डांस को खूब पसंद और खूब एंजॉय कर रहें है. उनका हौसला बढ़ाने के लिए लोग कोमल रंगीली की जमकर तारीफ करते दिख रहें है.
कोमल रंगीली की अदा किसी बॉलीवोड सितारे से कम नहीं है. वैसे तो हरियाणवी इंडस्ट्री में ऐसी कई डांसर है जिनका डांस सभी को घायल कर देता है. लेकिन कोमल रंगीली में जो बात है वो शायद ही किसी और हरयाणवी डांसर में हो. कोमल में वो हुनर है जो लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने का हौसला रखता है. तभी कोमल के हर एक कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ उनकी बस एक झलक को देखने के लिए हजारों नोटों की बरसात कर देती है. अगर आपने कोमल रंगीली का ये रंगीन अदाओं वाला डांस नहीं देखा तो अभी जाकर कोमल का ये सेक्सी अदा वाला डांस देखें.