Sunita Baby : सुनीता बेबी एक ऐसी कम उम्र डांसर है, जो आज सभी को पीछे छोड़ती हुई दिख रही है. बेबी के ठुमके इतनी तेजी से वायरल हो रहे हैं कि लोग उनपर फिदा होते दिख रहे हैं. अब तो बेबी की फैंस यह भी कहने लगे हैं कि सपना का तोड़ सुनीता बेबी में ही है.
आपको बता दें अगर आप इंटरनेट पर सुनीता बेबी का नाम सर्च करेंगे, तो आपको ढेर सारी वीडियो सुनीता बेबी की मिल जायेंगी. सुनीता बेबी की हर एक वीडियो इतनी जबरदस्त और इतनी शानदार है कि लोग सुनीता बेबी की अदाओं में घुलते नजर आते हैं.
जब भी सुनीता बेबी डांस परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर पहुंच जाती हैं, तो लोगों का शोर इस कदर मच जाता है कि आप भी सुन कर हैरान हो जाएंगे. उनके लिए पब्लिक इतनी दीवानी है कि लोग उनके डांस को खंबो तक पर चढ़कर देखने लग जाते हैं.
हर बार नए नए डांस स्टेप करके सुनीता बेबी लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ जाती हैं कि लोग उनके डांस को सालों साल तक याद रखते हैं. आज सुनीता बेबी इस कदर सोशल मीडिया पर छाई हुई है कि उनकी हर एक वीडियो पर मिलियन में व्यूज आप देख सकते हैं.
यहां तक कि लोग उन्हें अलग अलग अंदाज में भी देखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो है जिसमें सुनीता बेबी कभी साड़ी में नाचती हुई दिखाई दे रहे हैं. तो कभी जींस टॉप और सलवार सूट में.