Komal Rangili: हरियाणा की अदाकारी डांसर बॉलीवुड गानों पर नाचती हुई नजर आ रही है. जहां एक तरफ हरियाणा के लोगों के दिलों में बसी हुई यह सभी हरियाणवी डांसर अपने डांस के जरिए लोगों के दिलों पर राज करती हैं, तो वहीं अब यह बॉलीवुड गानों पर डांस करके लोगों के दिलों पर बिजलियां गिरा रही हैं. वैसे तो कई सारी हरियाणवी डांसर मौजूद हैं जो अपने स्टेज शो में लाखों की पब्लिक ला देती है. इन्हीं में से एक हरियाणवी डांसर और है, जिनका नाम है कोमल रंगीली. हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली अपनी सेक्सी अदाओं और अपने गोरे बदन के जादू से सभी को अपना दीवाना बना देती है.
कोमल रंगीली का एक बार फिर ऐसा डांस छा रहा है कि जिसने भी ये डांस देख लिया वह उनका डांस बार बार देखना पसंद करता है. उनकी दिलकश अदाओं में ऐसी अदाकारी और जादूगरी है कि एक बार उनका डांस देखने वाले उनके बार-बार डांस देखने की झलक मांगते हैं. हरियाणवी इंडस्ट्री ने आज इतनी तरक्की कर ली है कि हर जगह हरियाणवी जगत की हरियाणवी डांसर ही छाई हुई है. साथ ही साथ कोमल रंगीली की बात करें तो कोमल रंगीली की डिमांड तो इतनी है कि उनके हर एक स्टेज शो में भीड़ इतनी मौजूद होती है कि वहां लोगों के खड़े होने तक की जगह नहीं बचती.
अबकी बार कोमल रंगीली का हरियाणवी गाने पर सेक्सी डांस नहीं बल्कि बॉलीवुड गाने पर गजब का डांस वायरल होते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में कोमल रंगीली लाल कलर का लहंगा पहन के पूरी तरह से युवाओं क्या बच्चों क्या बल्कि बुड्ढों पर भी जवानी गोरा रही है.
लाल लहंगे में कोमल का रंगीन डांस
वायरल हो रहे वीडियो में कोमल रंगीली लाल कलर का लहंगा पहनकर बॉलीवुड गाने ‘छत पर सोया था बहनोई ‘ (Chhat pe soya tha behnoi) पर सेक्सी अदा दिखाती हुई दिख रहीं है. इस गाने पर कोमल रंगीली ऐसे ऐसे सेक्सी एक्सप्रेशन लेट लेट के देर रहीं है कि जिस किसी ने भी उनका यह वाला गजब डांस देखा तो उसपर कयामत ही छा गई.
लाल लहंगे में कोमल रंगीली अपने गोरे बदन और हॉट मूड से पब्लिक को रिझाने की कोशिश कर रही है. पब्लिक उनके डांस को इतना इंजॉय कर रही है कि लोग उनपर नोटों की भी बारिश करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है, जिसपर कई लोग कोमल रंगीली का हौसला बढ़ाते हुए उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.