Haryanvi Dance: दुपट्टा ओढ़ सपना चौधरी ने किया हॉट मूव्स वाला डांस, एक्सप्रेशन देख पब्लिक हुई घायल

Picsart 23 04 01 17 54 36 098

Sapna Chaudhary Viral Dance Video: यह कहना गलत नहीं होगा कि. सपना चौधरी आजकल सोशल मीडिया पर आग लगाती हुई दिख रही हैं. उनका हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता हुआ नजर आ रहा है. जी हां दोस्तों सपना चौधरी आपने सेक्सी हॉट डांस मूव के लिए जानी और पहचानी जाती हैं. जब भी वह स्टेज पर चढ़ जाती है तो. लाखों लोग उनके दीवाने हो जाते हैं.

सपना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी है. अब तो उनके पुराने वीडियो भी ऐसे वायरल हो रहा है. जैसे अभी के ही वीडियो है. सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा छाया हुआ है. इस वीडियो में सपना चौधरी ने हॉट सेक्सी एक्सप्रेशन दिए हैं. सपना इस वीडियो में इतना मस्त डांस कर रहीं है कि, लोग देखकर ही घायल हो चुके हैं.

दुपट्टा ओढ़ क्या खूब नाची सपना चौधरी

वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी एकदम पटोला माफिक नजर आ रही हैं. वीडियो में वह इस तरह से ठुमके लगाती दिख रही है कि. वहां मौजूद पब्लिक भी उनके हर एक ठुमके पर हजारों नोटों की बरसात करती दिख रही है. इस वीडियो में उनके फैंस की दीवानगी का अंदाजा आप भीड़ को देखकर ही लगा सकते हैं.

वायरल वीडियो में सपना चौधरी ‘तेरा सिर ते चुन्नी तारना’ गाने पर खूब मस्त मगन होकर डांस कर रही है. वह अपने डांस में इतना मगन हो चुकी है कि. गले में पड़ा दुपट्टा भी उन्होंने अपने सर पर ओढ़कर खून डांस किया और पब्लिक को खूब इंजॉय करवाया.

वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 5 मिलियन लोग देख चुके हैं. और हजारों की तादाद में लोग सपना चौधरी के इस डांस की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में सपना चौधरी ने रेड कलर का पटियाला सूट पहन रखा है. जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top