Haryana News
बतादें, कि इस बार Haryana विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी पार्टी ने 90 में से 48 सीटों का जीता है. जिसके बाद से पार्टी को बहुमत हासिल हुई है. ऐसे में आपको बतादें, कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर जो चेहरा रहा है वह नायब सैनी का रहा है. जहां पर वे इस बार Haryana के मुख्यमंत्री बनने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने की खबरों के चलते हुए भी हरियाणा में गृह मंत्री अमित शाह ओब्जर्वर के तौर पर मौजुद रहने वाले है. जिससे कि हरियाणा में चर्चा की हवा दौड़ गई है. गृह मंत्री अमित शाह के साथ साथ मध्य प्रदेश् के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उनके साथ इन दिनों हरियाणा में मौजुद रहने वाले है.
बतादें, कि विधानसभा चुनावों के दौरान अमित शाह ने अपने बयानों में साफ तौर पर ये कहा था, कि ये चुनावों बीजेपी पार्टी की तरफ से नायब सैनी की अगुवाई में लड़ा जाएगा. ऐसे में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुने गए नायब सैनी पहले अपनी शपथ को 15 अक्टूबर के दिन पर ग्रहण करने वाले थे. जिस तारीख को बाद में बदल कर के 17 अक्टूबर कर दिया गया हे. इसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि इस शपथ समारोह के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पर उपस्थित रह सकते है. बतादें, कि 16 अक्टूबर को अमित शाह समेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हरियाणा में मौजुद होंगे.
अनिल विज की सीएम पद की दावेदारी
बतादें, कि विधायक दल ने हाल ही में एक मीटिंग के दौरान बताया है, कि किस प्रकार से नायब सैनी के सीएम बनने में अगर कोई रूकावट है, तो वह है अनिल विज. जहां पर अनिल विज इस बार सीएम पद की दोवदारी रख् सकते है. चुनावों के प्रचार के दौरान इस बात को पुक्ता करते हुए विज नजर भी आए थे. ऐसे में ये हो सकता है, कि वे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी लें. इसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि अगर ऐसा होता है तो गृह मंत्री को ये मामला संभालना होगा. क्योंकि नायब सैनी को मुख्यमंत्री ना बनाने की कोई ठोस वजह अभी तक सामने आई नही है.