Bahraich News
बतादें, कि (Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश के Bahraich में इस समय हालात बद से बत्तर होते दिख रहे है. जहां पर हजारों की भीड़ में लोग हिंसा करते देखे जा रहे है. जानकारी के लिए बतादें, कि बहराइच के कई अस्पतालों में आग लगा दी गई है. वहीं पर कई शोरूम और दुकानों को भी फूंक दिया गया है. हालातों पर काबू पाने के लिए इस समय आस पास के 6 जिलों से फोर्स और पीएसी को बुला लिया गया है. वहीं पर आपको बतादें,कि हालात इस समय बिलकुल इतने खराब है, कि पुलिस भी वहां पर कुछ संभाल पाने में असफल है. आइए जानते है पूरी खबर
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा विसरजन यानि रविवार से ही हिंसा भड़क चुकी है. जहां पर Bahraich बहराइच के कई अस्पतालों में आग लगा दी गई है साथ ही साथ् कई शोरूम और दुकानों को भी खतिग्रस्त किया गया है. बतादें, कि हालात काफी गंभीर है कि पुलिस को भी वहां पर पीछे हटना पड़ा है. ऐसे में कई जिलों से फोर्स और पीएसी को बुलवाया गया है, जिससे कि इस हिंसा को कम किया जा सके. खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि लखनउ के एसटीएफ चिफ और एडीजी लॉ एंड ओर्डर बहराइच के अंदर आ चुके है. जहां पर वे हालातों पर काबू पाने का पूरा प्रयास इस समय कर रहे है. इसके साथ ही में इस हिसां के बहुत से विडियो तेजी से वायरल होते देखे जा रहे है.
क्यों भड़की हिंसा?
बतादें, कि दुर्गा विसरजन के दौरान बजाए गए डीजे के कारण से दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद की खबरें सामने आई है. जहां पर देखते ही देखते मामला गंभीर बन गया और लोगों ने आपस में पदराव करना शुरू कर दिया. बतादें, कि 20 राउंड की फायरिंग भी इस दौरान हुई. बताया जा रहा है, कि हिंसा के दौरान एक 22 साल के शख्स की भी मौत की खबर सामने आई है. तकरीबन 5 से 6 हजार लोगों की भीड़ ने वहां पर प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद से आगजनी शुरू कर दी गई.