Haryana Elections 2024
Haryana Elections 2024 में बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इससे पहले कांग्रेस और AAP के गठबंधन की खबरे आ रही थी लेकिन अब जब आप ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है तो इससे गठबंधन की ख़बरों पर विराम लगता नजर आ रहा है।
बता दे की हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को होना है जिसमे नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर है। इससे पहले चर्चा थी की AAP और कांग्रेस गठबंधन कर सकते हैं ,जहाँ गठबंधन में आम आदमी पार्टी 10 सीटों की मांग कर रहा था वही कांग्रेस सिर्फ 3 सीटे देने के लिए तैयार था ,जिसके चलते AAP पार्टी ने कहा है यदि आज शाम तक बात नहीं बनती तो पार्टी ने सभी 90 सीटों से अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।
आप सांसद का बयान
हरियाणा विधानसभा चुनावो में आप के सांसद संजय सिंह का बयान सामने आया है उन्होंने कहा हमारी पार्टी एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी है हमने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को तैयारी प्यूरी कर ली है और हम चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जैसे ही हमे पार्टी के अध्यक्ष Arvind Kejriwal से परमिशन मिलेगी हम बाकी की सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
AAP ने वहा से भी उतारे उम्मीदवार जहाँ से कांग्रेस पहले घोषित कर चुकी है
AAP ने वहां से भी अपने उम्मीदवार उतारे है जहा से कांग्रेस पहले से ही अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है ,इससे यह तो स्पष्ट हो गया ही दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की बात नही बनी है। जिन सीटों से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे है उन सीटों के नाम है -नारायणगढ़ , उचान कलाँ ,बहादुरगढ़ ,बादली ,बेरी ,महेंद्रगढ़,समालखा ,दाबवली ,बादशाहपुर ,तथा रोहतक है। इन सभी सीटों पर कांग्रेस पहले से ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी हैं।
AAP और Congress के गठबंधन की कवायद
AAP और कांग्रेस के गठबंधन के लिए बीती रात आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बैठक में बातचीत हुई ,जिसमे आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा और कांग्रेस से दीपक बाबरिया ने हिस्सा लिया। इस मुलाकत के बाद दोनों ही नेताओं ने अगले दो दिनों में गठबंधन के फैसले की बात की थी ,लेकिन कांग्रेस आम पार्टी को उतनी सीटें देने को तैयार नहीं है जितनी पार्टी मांग कर रहा है ,वही AAP के 20 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद इन कवायदों पर विराम लगता नजर आ रहा है।