Harley Davidson X440
Harley Davidson X440 अमेरिकी निर्माता कंपनी की बाइक है जिसने भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाया हुआ है इसका रेट्रो स्टाइलिंग लुक इसे बाइक चलाने वालों की पसंद में शामिल करता है .
Harley Davidson X440 को हार्ले डेविडसन और हीरो मोटर कार्प ने मिलकर बनाया है जो दिखने में बेहद ही आकर्षक और कूल लुक के साथ आती है इसे नए रेट्रो लुक में पेश किया गया है यह आपको सड़कों पर एक शानदार राइड का एहसास देंगे, यह आपको शुरूआती एक्स शोरूम की कीमत ₹239500 में मिल जाएगी।
वैरिएंट्स
Harley Davidson X440 बाइक को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें डेनिम एंट्री लेवल सबसे कम कीमत ₹239500 में आपको मिल जाएगी, बतादे की ये इसकी दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत है जो आपको ऑन रोड इससे महंगी पड़ेगी, वही इसमें किसी नए कलर ऑप्शन को ऐड नहीं किया गया है यह केवल मास्टर डेनिम कलर में आपको मिलेगी इसमें ट्यूब टायर के साथ स्पोक व्हील दिए गए हैं
वहीं इसके मिड वेरिएंट विविड की बात करें तो यह आपको दो नए कलर ऑप्शन में मिल जाएगी -मस्टर्ड और गोल्डफिश सिल्वर जो आपको 2,59,500 की दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत पर मिलेगी ,इसमें एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं इसका गोल्डफिश सिल्वर कलर देखने में बेहद ही खूबसूरत है .
वहीं इसके टॉप स्पीड एस वेरिएंट की बात करें इसमें एक नए कलर ऑप्शन को ऐड किया गया है यह बाजा ऑरेंज कलर है इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत ₹2,69,500 है ,इसमें डायमंड कट के एलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं जो इसे दिखाने में काफी आकर्षक बनाते है .
इंजन
Harley Davidson X440 के इंजन की बात करें तो इसमें 440 सीसी का तगड़ा इंजन दिया गया है जो की 6000 आरपीएम पर 27.37 bhp की पावर जेनरेट करने के साथ-साथ 4000 आरपीएम पर 38 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है ,यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
अगर आप भी एक अच्छे इंजन वाली दमदार बाइक लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह काफी स्टाइलिश और अच्छी हैंडलिंग क्षमता वाली गाडी है .
फीचर्स
Harley Davidson X440 के फीचर्स की बात करें तो यह कई शानदार फीचर्स के साथ पेश हुई है जिसमें टॉप एंड एस वेरिएंट में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ-साथ म्यूजिक कंट्रोल कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधा दी गई है।
इसके साथ ही इसमें यूएसबी 3.0 पोर्ट स्टैंडर्ड दिया गया है इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल का ऑप्शन भी दिया गया है जो डिस्टेंस टू एम्टी क्लॉक, गैर इंडिकेटर, बैट्री हेल्थ, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर सहित कई सारी चीजों के रीड आउट करके दिखाता है इसमें एलईडी लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है .
इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है इसमें लंबी दूरी की यात्रा के लिए मेड सेट फुट पर और फ्लैट हेंडलबार सेटअप दिया गया है जो लंबी दूरी के लिए सुविधा प्रदान करता है ,वहीं इसके सस्पेंशन सेटअप स्पीड बस आपको ऊबड़ खाबड़ रास्तों में चलने में भी सुविधा देते हैं .
डिजाइन
इसे बहुत ही शानदार लुक में डिजाइन किया गया है इसमें छोटे हेडलाइट के साथ-साथ गोल एलईडी हेडलाइट दी गई है जो इसे रेट्रो लुक देती है ,वहीं इसमें रियल एंड और फ्रंट एंड को बहुत ही शानदार लुक दिया गया है, इसके पहियों में डायमंड कट लुक दिया गया है जो इसे दिखने में आकर्षक बनाते हैं .