Harley–Davidson x 440
अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे है. तो अब क्रूज़र बाइक वाले सेक्शन में पेश है एक नई बाइक जिसका नाम है Harley–Davidson x 440 धांसू बाइक. यह एक ऐसी बाइक है जो तगड़े लुक और दमदार बॉडी में मौजूद है. बता दें इसमें आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के मिलेंगे.
बता दें इसमें आपको इंजन भी एकदम तगड़ा दिया जा रहा है जो कि एकदम तगड़ा और धाकड़ है. इस इंजन द्वारा अच्छी मायलेज भी प्रदान होगी. वहीं इसमें आपको खास सेफ्टी खूबियां भी मिलेंगी. इस बाइक के लुक को आकर्षित बनाने के लिए इसको युवाओं की डिमांड अनुसार ही पेश किया गया है. आइए जानें इसकी कीमत और अन्य खूबी पूरे विस्तार से.
Digital Feature Details
सभी फीचर इसके अंदर आपको Harley-Davidson X 440 के अंदर एक से बढ़कर एक दिए है. इसमें आपको फॉग लाइट, LED लाइट, गोल हेडलैंप, टियरड्रॉप-आकार वाला ईंधन टैंक, लो फ्यूल इंडिकेटर, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट,एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, क्लस्टर, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है. इसके अलावा कई सारे सेफ्टी फीचर्स और फंक्शन भी इसके अंदर आपको भर भर के मिलेंगे, जो कि साइड स्टैंड, इमरजेंसी ब्रेक ओर ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सभी फंक्शन है.
Harley-Davidson X440 Engine
Harley-Davidson X440 के अंदर आपको इंजन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से बता देते है. बता दें आपको इसमें धाकड़ इंजन मिलेगा जो कि 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है. यह इंजन आपको 27 बीएचपी का पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जो कि एकदम तगड़ा इंजन आपको दिया जा दिया जा यह है. इसमें आपको और बाइक्स के मुकाबले अच्छी और ज्यादा मायलेज मिलेगी.
कीमत की जानकारी
Harley-Davidson X440 बाइक की कीमत आपको एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये से शुरू होगी. यह कीमत आपको एक्स शोरूम कीमत बताई गई है. जो ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है. वहीं आपको बता दें, अगर आप इस बाइक के अंदर फाइनेंस की सुविधा भी लेना चाहते है तो आपको डाउन पेमेंट में यह बाइक मिल जाएगी. डाउन पेमेंट करने के बाद आपको emi हर महीने जमा करनी है. फाइनेंस की सुविधा लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक से लोन ओके यानी अप्रूव करवाना है. जिसके बाद आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है. जो कि 8% तक होगा. जिसके बाद आपको 10 हजार महीने तक emi देनी है.