Government Job for a Musician Post at Indian Air Force
आपको बतादें, कि अगर आप भी हाल ही में Indian Air Force भारतीय वायु सेना में एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो ये मौका आपके लिए है. जहां पर आपको मिल रहा है अवसर वायु सेना में म्यूजिशियन की पोस्ट पाने का. जानकारी के लिए बतादें, कि अगर आप यहां पर आवेदन देना चाहते है तो ये आवेदन 22 मई से शुरू हो चुके है. जहां पर आप अपना आवेदन भर सकते है. आप चाहे तो Online तरीके से भी इस फाॅर्म को भर सकते है. आपकेा केवल इस लिंक http://agnipathvayu.cdac.inपर जाकर के अपनी जानकारी केा सही तरीके से भरना होगा. आइए जानते है इन पदों के बारें में पूरी डीटेल्स
कैसे कर सकते है अप्लाई?
रिपोर्ट के मुताबिक, बतादें कि इन पदों में भर्ती के लिए जरूरी है कि आपके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही में जरूरी है, कि उम्मीदवार के पास में म्यूजिक का भी ज्ञान हो. उम्र के बारें में अगर बात करें तो आपको बतादें, कि जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन देना चाहते है उनका जन्म 2 जनवरी 2004 से लेकर के 2 जुलाई 2007 के बीच में हुआ होना चाहिए. वहीं उसकी शारीरिक योग्यता भी बेहतर होनी चाहिए.
आवेदन देने के लिए आपको वायु सेना की अधिकारिक वेबसाइट http://agnipathvayu.cdac.inपर जाकर के यहां पर फाॅर्म से जुड़ी हुई पूरी जानकारी को ढंग से पढ़ना होगा. इसके बाद से आपको म्यूजिकल रैली का एक विकल्प आपको मिलेगा. जिसमें कि आपकेा अप्लाई कर के लाॅग इन करना होगा. फाॅर्म में अपनी सभी जानकारी को बिलकुल सही भर कर के आप आगे बढ़ सकते है. लास्ट में आपको इस फाॅर्म के लिए जितना भी शुल्क दिया गया होगा उसको भरना होगा. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस आवेदन को भरने के लिए सभी वर्ग के लोगों के लिए शुल्क एक ही रखा गया है, जिसमें कि आपको 100 रूपये पे करने होंगे.