Gori Nagori
दोस्तों इन दोनों हरियाणवी डांसर के चर्चे काफी तेजी से इंटरनेट पर तबाही मचा रहे हैं. आए दिन कई सारी ऐसी हरियाणवी डांसर है जिनके वीडियो ऐसे वायरल हो रहे हैं जैसे आग की तरह. लेकिन इसी बीच राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी भी इन सबको पीछे छोड़ते हुए दिख रही हैं. जी हां दोस्तों राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी इन दिनों अपने डांस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
उनका जबरदस्त पावरफुल एनर्जी भरा डांस परफॉर्मेंस इस कदर वायरल हो रहा है कि उसके आगे कोई भी हरियाणवी डांसर फेल नजर आ रही है. बात अगर हरियाणवी डांसर की करें तो कोमल चौधरी सपना चौधरी कोमल रंगीली आदि जैसी कई डांसर अपने डांस के जरिए सभी के दिलों पर राज कर रही हैं. इसी बीच राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी भी इनको पीछे छोड़ रही है. अपनी मस्त और जबरदस्त अदाओं से गोरी हर एक डांसर को इस तरीके से पीछे कर रही हैं कि लोग भी हैरान है.
फिलहाल गोरी नागोरी का एक ऐसा डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसको आप देख कर खुद कहेंगे की गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर है जो पावरफुल परफॉर्मेंस देती हैं. पहले गोरी नागोरी के इस डांस वीडियो पर नजर डालिए.
देखा आपने किस तरीके से मस्त अदाओं के साथ बेहतरीन एक्सप्रेशन देकर पूरे बदन को मटकाते हुए गोरी नागोरी दिख रही है वीडियो में. इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं की गोरी नागोरी कितने अच्छे से और बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस एनर्जी के साथ दे रही हैं. अपने आंखों के और पूरी बॉडी के एक्सप्रेशन को दिखाकर लोगों का दिल जीतने का काम गोरी नागोरी डांस के जरिए कर रहीं है. आप भी लिंक पर क्लिक करके गोरी नागोरी का पूरा डांस देख सकते हैं. वीडियो अगर आप एक बार देख लेंगे तो बार-बार देखना पसंद करेंगे.
गोरी नागोरी भी हरियाणवी डांसर की तरह कई सारे स्टेज शो और डांस शो करती रहती हैं आए दिन. यहां तक की आपको दोस्तों याद भी होगा की गोरी नागोरी बिग बॉस शो में भी दिखाई दी थी. बिग बॉस के शो में गोरी नागोरी ने इस कदर बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था कि उनकी अदाएं दर्शकों को काफी लुभा गई थी. यहां तक की बिग बॉस के जाने-माने होस्ट सलमान खान ने भी गोरी के डांस की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने बिग बॉस की शो के अंदर भी अपना पावरफुल डांस परफॉर्मेंस दिखाया था जिसके जरिए उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था.