Gori Nagori Dance: राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी. इन दिनों काफी सुर्खियों में है. आए दिन गोरी का कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाता दिख ही जाता है. कभी किसी डांस में वो अपनी सेक्सी अदाओं से भीड़ को अपना दीवाना बनाती दिखती है. तो कभी गोरी अपने ठुमके से सबको घायल करती नजर आती है.
अबकी बार गोरी का एक ऐसा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. जिसमें गोरी नागोरी एक अलग ही अंदाज में दिख रहीं है. वायरल हो रहें वीडियो में गोरी नागोरी चश्मा लगाकर खूब लटके झटके वाला डांस करती नजर आ रही है. गौरी का यह अंदाज जिसने भी देखा वह उनपर फिदा ही हो गया.
गोरी ने लगाई आग
वायरल हो रहें वीडियो में गोरी नागोरी चश्मा लगाते हुए, खूब मस्त डांस कर रही है. अपनी सेक्सी अदाओं और धमाकेदार ठुमके से सबको लुभाने की कोशिश कर रहीं है.
वायरल वीडियो में कभी गोरी नागोरी जंगल में मस्त जबर्दस्त लटके झटके मारती नजर आ रहीं हैं. तो कभी ब्रिज पर सेक्सी डांस करती दिख रहीं है. वीडियो में गोरी ने रेड कलर का घाघरा चोली पहन रखी है. जिसमें वो एक दम पटोला की तरह दिख रही है.
इस वीडियो को लोग इतना एंजॉय कर रहें है कि, इस वीडियो के व्यू से ही आप गोरी नागोरी के लिए दीवाने हुए फैंस का अंदाजा लगा सकते है. अब तक इस वीडियो को 592M लोग देख चुके है. लगातार ये वीडियो वायरल हो रहीं है और लोग गोरी के इस डांस और इस अंदाज को खूब पसंद कर रहें है. यहां तक की इस वीडियो पर 50K तक कमेंट भी आ चुके है. अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है, तो अभी गोरी नागोरी का ये पावरफुल और सेक्सी अदाओं वाला डांस देखें.