Gori Nagori: राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी को आज को नहीं जानता. गोरी नागोरी आज एक ऐसी बड़ी सितारा बन गई है जो कि अब विदेशों में भी टूर करने लगी है. आपको याद होगा गोरी नागोरी अपने अभी हाल ही में बिग बॉस के सीजन में भी देखा था. बिग बॉस के सीजन में उन्होंने अपनी काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी थी. लेकिन वह बिग बॉस जीत नहीं पाए.
बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी को इतनी शोहरत और दौलत मिली कि आप आज देख सकते हैं कि वह एक बड़ी सितारा बन चुकी है. अब तो गोरी नागोरी के नए क्या पुरानी वीडियो भी तूफान की तरह वायरल हो रही है.
गोरी नागोरी का एक ऐसा ही तूफानी वीडियो वायरल हो रहा है जो कि बहुत पुराना है. यह वीडियो भले ही गौरी का पुराना हो, लेकिन यह ऐसा लग रहा है कि यह कोई नया वीडियो है.
आपको बता दें, गोरी का ये वीडियो 1 साल पुराना है और यह इस तरीके से अभी हाल फिलहाल में वायरल हो रहा है कि अब तक इस पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
वीडियो में गोरी नागोरी ने शॉट ब्लाउज वाली घाघरा चोली पहन रखी है. जिसमें वह काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही है. स्टेज पर गोरी इस तरीके से गरमाया डांस कर रहीं हैं कि लोग उन्हें देखकर खूब शोर मचा रहे हैं.
गोरी नागोरी डांस करते हुए इतने हॉट और सेक्सी स्टेप और एक्सप्रेशन दिए हैं कि वहां मौजूद पब्लिक भी गोरी की जमकर तारीफ कर रही है.