Gori Nagori : गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर है जो भी उनका एक बार डांस देख देख लेता है तो उनके डांस को बार बार देखना पसंद करता है. गोरी के डांस में वो अदा और वो मस्ती है कि आज गोरी केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जानी और पहचानी जाने लगी. आज गोरी विदेशों के टूर करती दिखती है. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि बिलकुल सपना चौधरी जैसी गोरी नागोरी को बिग बॉस से बाहर आने के बाद पॉपुलैरिटी मिली. वैसे ये बात तो सच है बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी की जिंदगी की बदल गई. उनके डांस को केवल राजस्थान और हरियाणा में नहीं बल्कि अब तो दुनियाभर में देखा जाता है.
गोरी भी काफी एक्टिव है, वो जानती है कि कैसे वो अपने फैंस को खुश रख सकती है. इसी लिए गोरी नागोरी अब तो समय समय पर आकर अपने फैंस से लाइव आकार जुड़ती रहती है. यही वजह भी है कि आए दिन फैंस से कनेक्ट रहने के लिए वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नए नए वीडियो और फोटो डालती रहती है.
फिलहाल गोरी के एक ऐसे वीडियो का जिक्र आज इस खबर में कर रहे है जिसमें गोरी नागोरी स्टेज पर सेक्सी अदाओं के साथ हॉट मूव्स करती दिख रही है. उनके इस सेक्सी और हॉट मूव्स को देख अच्छे अच्छे बड़े बूढ़े अपनी जवानी को याद करते हुए दिख रहे है.
गाने की हर एक बीट पर गोरी नागोरी ऐसे ऐसे हॉट और सुपर सेक्सी डांस स्टेप कर के भीड़ को दिख रही है कि भीड़ का दिल भी मचलता हुआ दिख रहा है. उनकी हॉट अदा से सभी को जवानी का जोश चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. कातिल हॉट अदा वाला डांस गोरी का पब्लिक खूब पसंद कर रही है और उनकी जमकर तारीफ भी कर रही है.