Gori Nagori : राजस्थान की शकीरा सुपर हॉट डांसर गोरी नागोरी का एक डांस इन दिनों यूट्यूब पर काफी सुर्खियों में है. गोरी नागोरी ने इस विडियो में ऐसे गजब के ठुमके मारे है कि लोग बस उनकी अदाओं को ही देखते रह गए.
गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर है जो एक बार स्टेज पर आ जाती है तो पूरी कयामत ला देती है. कुछ ऐसा ही इस वीडियो में देखने को मिला. पहले आप गोरी नागोरी की इस वीडियो को ध्यान से देखें.
राजस्थानी गाने पर गोरी नागोरी ऐसे मस्त और बिंदास ठुमके लगा रही है कि लोग उनकी अदा को देख मदहोश होते दिख रहे है.
गोरी के इस डांस ने सभी को गोरी का और भी बड़ा फैन बना दिया है. जो कोई भी एक बार गोरी नागोरी का डांस और उनके अदाओं वाला ठुमके देख लेता है तो वो गोरी की अदाओं पर फिदा होकर हजारों नोटों की बरसात कर देता है. गोरी की अदा पर हर एक उम्र के लोग जान निसान करते है. गोरी का एक बार जो ठुमका देख ले वो गोरी की अदाओं को नहीं भूलता. आपने गोरी नागोरी को बिग बॉस में भी देखा होगा. वहां से उन्हें काफ़ी लोकप्रियता मिली.