Gori Nagori: गोरी नागोरी ऐसी डांसर है जिनका डांस वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर धमाल मचाता हुआ दिखाई देता रहता है. गोरी नागोरी स्टेज पर पहुंचते ही ऐसा फाडू परफॉर्मेंस देती हैं कि लोग उनकी कमर हिलाने पर ही उनके साथ नाचने लग जाते हैं. हर एक डांस में गोरी नागोरी इतना पावरफुल और धमाकेदार डांस करती है कि लोग उनकी अदा को देखना पसंद करते है.
जब भी कहीं पर भी गोरी नागोरी का डांस शो हो रहा होता है तो उनके हर एक शो में इतनी भीड़ आ जाती है कि लोगों की बैठने और खड़े होने तक की जगह नहीं होती है. लोग गोरी की एक झलक को देखने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ तक जाते है.
अबकी बार गोरी नागोरी का वीडियो ऐसे वायरल हो रहा है जिसमें वो सुपर डुपर हिट डांस करती दिख रही है. वीडियो में गोरी एकदम दबंग वाले स्टाइल में दिख रही है.
Gori Nagori ने इस वीडियो में रेड रंग का घाघरा पहन रखा है. साथ ही साथ गोरी ने इस डांस में अपनी आंखों पर चश्मा भी लगा रखा है. इस वीडियो को लोग इतना एंजॉय कर रहें है कि अब तक इस पर 68M व्यू आ चुके है.