Gori Nagori : बिंदास स्टाइल और नखरीले नखरे वाली डांसर गोरी नागोरी अपनी अदाओं को लेकर मीडिया में छाई रहती है. हर कोई उनकी इस अदा पर फिदा है. गोरी नागोरी जब भी स्टेज शो करने आ जाती है तो भीड़ का तांता लग जाता है. उनके डांस को लोग शकीरा का डांस भी कहते है.
गोरी नागोरी अपने पूरे बदन को एकदम लट्टू की तरह हिलाते हुए सबको मदहोश कर देती है. आपने गोरी को बिग बॉस में भी देखा होगा. वहां पर भी उन्होंने कई सारे डांस परफॉर्मेंस दिए थे जो सैकड़ो दर्शकों ने पसंद किए थे. यहां तक अब तो गोरी सोशल मीडिया पर भी इतनी एक्टिव रहने लगी है कि वह आए दिन हर जगह की वीडियो बनाकर अपलोड करती है.
फिलहाल आज गोरी के एक ऐसे लाइव डांस विडियो की जानकारी हम आपको दे रहे है, जिसमे गोरी मोरनी की तरह एकदम बिंदास स्टाइल वाला डांस करते हुए दिख रही है. पहले आप इस वीडियो पर नजर डालें.
आप देख सकते है इस वीडियो में गोरी ऐसा धमाकेदार और फुल एनर्जी के साथ डांस करती हुई दिख रही है कि लोग भी उनकी अदाओं में झूम रहे हैं. यह कोई पहले वीडियो नहीं है जो लोगों को मदहोश कर रहा है इससे पहले भी गोरी नागोरी के कई सारी वीडियो वायरल होते रहे है.