कई राज्यों में नई सीटों पर जीत को लेकर के बोलें विदेशमंत्री Dr. Jaishankar, कहा BJP पार्टी का बढ़ रहा है आधार, जानिए पूरी खबर

DR.S Jaishankar

Foreign Minister Dr. Jaishankar Said BJP Party Will Win More Seats in Southern Parts of India

आपकेा बतादें, कि हाल ही में Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर के Foreign Minister Dr.Jaishankar का बयान सामने आया है. जिसमें कि वे बता रहे है, कि किस प्रकार से देश के अंदर इस समय सत्ताविरोध बढ़ चुका है. ऐसे में अगर देखा जाए तो भाजपा पार्टी साल 2019 के मुकाबले में इस साल ज्यादा सीटों पर जीत को हासिल कर सकती है. वहीं पर उन्होनें बताया है, कि इस बार जीत के लिए भाजपा पार्टी में भारत के दक्षिण राज्य शामिल होने वाले है. जिसमें कि वे साफ तौर पर ये बताते हुए पाए गए है, कि दक्षिणी राज्यों के अंदर BJP Party भाजपा पार्टी का प्रभुत्व उतना ज्यादा कायम नही रहा है. परंतु इस बार दक्षिण राज्यों में पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय होने वाली है. आइए जानते है पूरी खबर

विदेश मंत्री का बड़ा बयान

अपने बयान में विदेश मंत्री डाॅ जयशंकर बताते है, कि चुनावों के चलते इस बार उन्होनें बहुत से राज्यों में जाकर के दौरे किए है. जिसमें कि उन्होनें इस दौरान बहुत से लोगों के साथ में मुलाकात भी की है. ऐसे मे ये सामने आया है, कि पहले की तुलना में इस बार भाजपा पार्टी के प्रति लोगों की रूचि काफी हद तक बढ़ चुकी है. उन्होने बताया है, कि दक्षिण के राज्यों में पार्टी का नाम उतना नही था, परंतु बीते 10 सालों के बाद से कई चीजें बदल चुकी है. साथ ही में पार्टी के 10 साल के कार्यकाल के बाद से ही लोगों की रूचि भाजपा पार्टी के लिए काफी हद तक बढ़ी है. ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है, कि इस साल पार्टी दक्षिण के राज्यों में ज्यादा से ज्यादा मत हासिल करने वाली है.

भाजपा में बढ़ रही है लोगों की रूचि

डाॅ जयशंकर बताते है, कि साल 2023 के दौरान में उन्होनें केरल का काफी बार दौरा किया था, जिसमें कि इस बार के चुनावों के चलते उन्होनें तेलंगाना जाकर के भी लोगों की रूचि के बारें में जाना. वहीं पर उन्होनें पाया है, कि भाजपा पार्टी में अब लोगों की रूचि काफी हद तक बढ़ चुकी है. जिससे कि ये कहा जा सकता है, कि पार्टी सभी राज्यों का आधार बनती जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top