Flipkart Sale में AC पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर। गर्मी से पहले सस्ते में खरीद ले AC

AC

गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है, इस समय एयर कंडीशनर की डिमांड ज्यादा रहती है. अगर आप इस सीजन नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह सबसे सही समय है. कई कंपनियां अपने एसी पर भारी छूट दे रही हैं. फ्लिपकार्ट पर 25 हजार के आस-पास है तो शानदार क्वालिटी वाला एसी को खरीदा जा सकता है।

Flipkart Sale में 22,490 मिल रहा AC

अगर आपके पास एनर्जी सेविंग 3 स्टार या 5 स्टार एसी हैं तो फिर बात ही कुछ और है। हालांकि, 5 स्टार एसी की कीमत ज्यादा होती है। ऐसे में आप कम दाम में 3 स्टार स्प्लिट एसी से भी काम चला सकते हैं। आप अगर 25 हजार रुपये से कम में अच्छा एसी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको MarQ By Flipkart 1 Ton 3 Star Split Inverter AC वाइट कलर ऑप्शन में 22,490 रुपये में मिल जाएगा।

Blue Star 0.8 Ton 3 Star Window AC

ब्लू स्टार काफी पॉपुलर एसी ब्रांड है. इसके एसी काफी डिमांड में रहते हैं. इस विंडों एसी की लॉन्चिंग प्राइज 30,000 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर 24,990 रुपये में उपलब्ध है. यानी 16 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. SBI क्रेडिट कार्ट से पेमेंट करने पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.

Thomson 1 Ton 3 Star Split With iBreeze Technology AC

इस एसी की लॉन्चिंग प्राइज 37,998 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट से 26,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस एसी पर 30 परसेंट की भारी छूट दी जा रही है. SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. ₹932 /महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है.

MarQ by Flipkart 0.8 Ton 3 Star Split Inverter AC

इस एसी की लॉन्चिंग प्राइज 26,039 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस पर 21 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी इसकी कीमत 21,490 रुपये हो जाती है. इसके अलावा SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. यानी 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top