Kisan Andolan: आपको बतादें, कि पिछले कई दिनों किसानों ने फसलों पर लगी हुई एमएसपी को लेकर के आंदोलन जारी किया हुआ है. जहां पर वे एमएसपी पर बने हुए कानूनों को वापस लेने की मांग सरकार से कर रहे है. ऐसे में आपको बतादें, कि किसानों के इस आंदोलन के चलते पिछले कई दिनों से रास्तों पर आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़़ रहा था. किसानों की मांगों को लेकर के अभी तक बहुत सी बार मीटिंग्स की जा चुकी है, परंतु अभी तक कोई पुक्ता जवाब सरकार की तरफ से सामने नही आया है. ऐसे में आज किसानों ने देश भर में ट्रेनों को रोकने का फैसला लिया है.
आपको बतादें, कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से ये बताया जा रहा है, कि आज वे देश भर में दोपहर के 12 बजे के बाद से कई ट्रेनों को रोकने वाले है.
किसानों ने सरकार पर लगाए बड़े आरोप
आपको बतादें, कि किसान नेताओं की तरफ से हाल ही में बड़ा बयान जारी किया गया है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि सरकार जहां पर देश भर में आत्मनिर्भर होने का नारा देती है. जहां सरकार देशवासियों को स्वदेशी होने के लिए कहती है. वहीं दूसरी तरफ में सरकार भारी मात्रा में खाद तेज और दालों को दूसरे देशों में आयात करती है. किसानों ने बताया है, कि सरकार ने उनकी एक भी मांग को अभी तक पूरा नही किया है. इसके साथ ही में कई बार किसानों और केंद्र मंत्रीयों के बीच में इस बात पर चर्चा और मीटिंग हो चुकी है. परंतु अभी तक कोई जवाब सामने नही आया है. इसके विपक्ष में जब सरकार से ये बातें पूछी गई तो सरकार की तरफ से जवाब है, कि किसानों के द्वारा की गई अधिकांश मांगों को हाल ही तौर पर पूरा कर दिया गया है. इसके साथ ही में सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया है, कि अधिकतर किसान झूठ कह रहे है.