नई दिल्ली: अगर आप भी अपने फेस पर ग्लो लाना चाहते है तो आपके फेस की सभी प्रोब्लम को दूर करना चाहते है. तो आज इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताने वाले है कुछ आसान सी टिप्स और ट्रिक्स जिसको आप अपनाकर अपनी फेस की ब्यूटी को बढ़ा सकते है. तो आइए जानें वो सभी टिप्स.
नहाने के समय गर्म पानी न करें यूज
सर्दी के मौसम में सभी लोग ज्यादातर गर्म पानी से नहाते है. लेकिन अगर आप ज्यादा तेज गर्म पानी का इस्तेमाल कर रहे है तो इस से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है. और ज्यादा ड्राई भी हो जाती है. तो आप जितना ही सके सर्दी के मौसम में बहुत कम गर्म पानी का ही सेवन करें अपनी बॉडी पर.
स्किन करें पूरी तरह से मॉइश्चराइड्स (Moisturised)
अगर आप भी अपनी स्किन पर पूरी तरह से ग्लो रखना चाहते है और छुटकारा पाना चाहते है सभी प्रॉब्लम से तो पूरी तरह से आप अपनी स्किन को रखे Moisturised.
खूब पीएं पानी
स्क्रीन पर से दाग धब्बे दूर करने है और ग्लो पाना है तो इसके लिए एक सरल उपाय यह भी है कि आप रोजाना ज्यादा से ज्यादा पानी पिए. इसका सेवन आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है.
लगाएं नारियल का तेल
स्किन को मुलायम और पूरी तरीके से मो्चराइज करना है तो आप रोजाना अपनी स्क्रीन की मालिश नारियल के तेल से कर सकते हैं. इस तेल को अगर आप अपने फेस पर अप्लाई करेंगे तो इससे आपकी ड्राइनेस भी खत्म होगी और साइड इफेक्ट इसका नहीं होता.
करें कच्चा दूध अप्लाई
अगर आप कच्चे दूध का मिश्रण अपने फेस पर लगा लेंगे तो इस से आपकी फेस की ब्यूटी और बढ़ने वाली है. साथ ही आपके फेस पर निखार आएगा और आपका रंग साफ होगा. तो आप इस नुस्खे को आजमा सकते है. और अपने फेस को चमका सकते है.