रोजगार की मारामारी को दिखाते हुए गुजरात से एक खबर सामने आई है जिसमें युवाओं की रोजगार की परेशानी को अच्छे से भापा जा सकता है. गुजरात के एक होटल में केवल 10 पदों की भर्ती पर 1800 युवाओं का सैलाब देखने के लिए मिला. इन 10 पदों पर बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधी भर्ती होनी थी इसलिए यहां इतनी भीड़ जमा हो गई.
बिना लिखित परीक्षा के होनी थी डायरेक्ट भर्ती
गुजरात का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसे देखकर सभी हैरान है. उसे वीडियो में साफ तौर पर 10 पदों की भर्ती के लिए उमड़े सैलाब को देखा जा सकता है. बढ़ती जनसंख्या और रोजगार की कमी को यह वीडियो साफ तौर पर दर्शा रहा है. दरअसल गुजरात के भरूच के एक होटल में बिना किसी लिखित परीक्षा के डायरेक्टर 10 पदों पर भर्ती होनी थी जिसके लिए 1800 युवा होटल के बाहर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहां भीड़ लगने के कारण हालात इतने बिगड़ गए कि बच्चे नौकरी पाने के लिए एक दूसरे को धक्का देने लगे जिसकी वजह से पीछे लगी रेलिंग टूट गई. पर किस्मत से किसी भी युवा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
सही नहीं थी होटल की व्यवस्था
वीडियो में दिख रहा है यह मंजर वास्तव में बहुत ही भयानक था. इस तरह भीड़ में हुई धक्का मुक्की के कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. नौकरी पाने के लिए युवा होटल के बाहर खड़े साफ-साफ नजर आ रहे हैं. होटल की व्यवस्था सही न होने के कारण वहां पर स्थित भयावह हो जाती है. जिसकी वजह से युवा अपने आप को बचाने के लिए पीछे की तरफ हटते हैं और रेलिंग पर वजन पड़ने की वजह से रेलिंग टूट कर गिर जाती है जिसमें बहुत से छात्र भी गिर जाते हैं लेकिन रेलिंग ज्यादा ऊंची ना होने के कारण किसी को भी चोट नहीं पहुंचती है.
हो सकता था कोई बड़ा हादसा
दरअसल भारी मात्रा में भीड़ होने के कारण वहां खड़े होने तक की जगह नहीं थी और ना ही होटल की तरफ से युवाओं के लिए कोई भी ढंग से व्यवस्था की गई थी. इस वीडियो को देखकर साफ-साफ पता लगाया जा सकता है कि एक बहुत बड़ा हादसा होने से रह गया है होटल की सही व्यवस्था न होने के कारण यह भीड़ एक भयानक रूप भी ले सकती थी जिसमें हाथरस जैसा कांड होने की संभावना थी.