रोजगार की मारामारी, 10 पदों के लिए गुजरात में उमड़ा 1800 युवाओं का सैलाब

job23

रोजगार की मारामारी को दिखाते हुए गुजरात से एक खबर सामने आई है जिसमें युवाओं की रोजगार की परेशानी को अच्छे से भापा जा सकता है. गुजरात के एक होटल में केवल 10 पदों की भर्ती पर 1800 युवाओं का सैलाब देखने के लिए मिला. इन 10 पदों पर बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधी भर्ती होनी थी इसलिए यहां इतनी भीड़ जमा हो गई.

job1
युवाओं का सैलाब

बिना लिखित परीक्षा के होनी थी डायरेक्ट भर्ती

गुजरात का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसे देखकर सभी हैरान है. उसे वीडियो में साफ तौर पर 10 पदों की भर्ती के लिए उमड़े सैलाब को देखा जा सकता है. बढ़ती जनसंख्या और रोजगार की कमी को यह वीडियो साफ तौर पर दर्शा रहा है. दरअसल गुजरात के भरूच के एक होटल में बिना किसी लिखित परीक्षा के डायरेक्टर 10 पदों पर भर्ती होनी थी जिसके लिए 1800 युवा होटल के बाहर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहां भीड़ लगने के कारण हालात इतने बिगड़ गए कि बच्चे नौकरी पाने के लिए एक दूसरे को धक्का देने लगे जिसकी वजह से पीछे लगी रेलिंग टूट गई. पर किस्मत से किसी भी युवा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

job3
धक्का मुक्की

सही नहीं थी होटल की व्यवस्था

वीडियो में दिख रहा है यह मंजर वास्तव में बहुत ही भयानक था. इस तरह भीड़ में हुई धक्का मुक्की के कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. नौकरी पाने के लिए युवा होटल के बाहर खड़े साफ-साफ नजर आ रहे हैं. होटल की व्यवस्था सही न होने के कारण वहां पर स्थित भयावह हो जाती है. जिसकी वजह से युवा अपने आप को बचाने के लिए पीछे की तरफ हटते हैं और रेलिंग पर वजन पड़ने की वजह से रेलिंग टूट कर गिर जाती है जिसमें बहुत से छात्र भी गिर जाते हैं लेकिन रेलिंग ज्यादा ऊंची ना होने के कारण किसी को भी चोट नहीं पहुंचती है.

job
भीड़ का भयानक रूप

हो सकता था कोई बड़ा हादसा

दरअसल भारी मात्रा में भीड़ होने के कारण वहां खड़े होने तक की जगह नहीं थी और ना ही होटल की तरफ से युवाओं के लिए कोई भी ढंग से व्यवस्था की गई थी. इस वीडियो को देखकर साफ-साफ पता लगाया जा सकता है कि एक बहुत बड़ा हादसा होने से रह गया है होटल की सही व्यवस्था न होने के कारण यह भीड़ एक भयानक रूप भी ले सकती थी जिसमें हाथरस जैसा कांड होने की संभावना थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top