समर वैकेशन के दौरान करें भारत के Mini Switzerland की सैर, जानिए डीटेल्स

Auli

Auli the Mini Switzerland in India is the best Place to visit During Summer Vacation

अगर आप भी इन गर्मियों की छुटिटयों में कही घूमने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आज आपके लिए है. दरअसल, आज हम आपको बताने के लिए जा रहे है, भारत के Mini Switzerland के बारें में. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि Auli औली हिल स्टेशन को भारत का मिनी स्विटजरलैंड कहा जाता है. जहां पर आप ट्रैकिंग और टूरिस्ट कैपिंग का मजा ले सकते है. वहीं ये जगह उत्तराखंण्ड के पहाड़ों में बसी हुई है. जहां पर आप अपने परिवार या फिर अपने दोस्तों के साथ में जाकर के एक क्वालिटी टाइम स्पैंड कर सकते है. आइए जानते है इस जगह के बारें में थोड़ी और जानकारी

अगर आप एडवेंचर एक्टिविटी के शौकीन है, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है. क्योंकि इधर आपको बहुत सी बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका मिल जाता है. वहीं आपको बतादें, कि पूरा औली बर्फ के पहाड़ों से ढका हुआ रहता है. जहां पर आपको शांति का माहौल मिल जाता है. सफेद पहाड़ों की चोटियों को देखकर के मन को काफी सुकून मिलता है. ऐसे में इस बार समर वैकेशन के लिए ये जगह बिलकुल परफेक्ट हो सकती है.

सुंदरता से भरा हुआ है औली

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि दुनिया भर के सुंदर से सुंदर फूल की प्रजातियां आपको यहां पर देखनें को मिल जाती है. देश और विदेशों से भी इस जगह को घूमने के लिए लोग आते है. ऐसे में यहां पर सुंदरता को देखकर के आपका वापस आने का मन नही करने वाला है. इसके साथ ही में आपकी नाॅलेज के भी आपको बताते चले कि जोशीमठ से औली को जोड़ने वाला जो एकमात्र रोपवे है, उसकी लंबाई तकरीबन 4.15 किमी तक की है. जिससे कि ये एशिया का दूसरा ऐसा रोपवे है, जो कि सबसे ज्यादा लंबा है. फूलों, पेड़, पौधें और पहाड़ों की सुंदरता के साथ ही में आपको यहां पर देखनें के लिए जानवरों की अलग अलग प्रजातियां भी मिल जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top