चोपता और तुंगनाथ के ट्रिप पर जरूर जाए
अगर आप भी हाल ही में कही पर घुमने जाने के लिए सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जहां पर आपकेा घूमने के लिए जरूर चाहिए. गर्मियों के मौसम में इन जगहों पर अगर आप घुमने के लिए जाते है, तो आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ में एक अच्छा टाइम स्पैंड कर सकते है. बतादें, कि इन जगहों पर आपको देखनें के लिए हरी भरी वादियां, ठंडी हवाएं और बड़े खुबसूरत पहाड़ मिल जाते है. आइए जानते है इन जगहों के बारें में
चोपता और तुंगनाथ
गर्मियों के मौसम में आपको 4 से 5 दिनों तक के लिए चोपता और तुंगनाथ के लिए आपको जरूर जाना चाहिए. आप चाहे तो अपनी खुद की कार या फिर ट्रेन से भी आप यहां पर जा सकते है. आपकेा बतादें, कि चोपता और तुंगनाथ आपकेा ऋषिकेश, देवप्रयाग और श्रीनगर के रास्ते से होकर के जाना पडे़गा. चोपता के लिए ट्रेकिंग प्वाइंट से शुरू होते ही आपको तुंगनाथ जाना होगा.
आपको बतादें, कि चोपात और तुंगनाथ का ये सफर काफी ज्यादा खूबसूरत है. जिसमें कि अगर आप ट्रैकिंग के जरिए यहां पर जाते है, तो आप यहां पर बेहद खुबसूरत पहाड़ो के नजारों का भी मजा ले सकते है. ट्रैकिंग के दौरान अगर आप थक जाते है, तो पहाड़ो में रास्तों में आप जगह देखकर के आप आराम भी कर सकते है. बतादें, कि यहां पर जाने के लिए आपको 8 से 9 घंटों तक का समय भी लग सकता है. इसके साथ ही में चोपता में बहुत सी जगहों पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ में ठहर सकते है. बतादें, कि ट्रैकिंग के दौरान आप इस सफर का ज्यादा से ज्यादा मजा ले सकते है. जिसमें कि यहां पर आपको सुंदर नजारें भी देखनें को मिलेंगे.