Ducati Panigale V4
लग्जरी और खास बाइक का शौक रखने वाले लोगों के लिए Ducati Panigale V4 बहुत जल्दी बाजार में पेश हो सकती है बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 27.73 से 69.99 लाख रुपए तक की हो हो सकती है .
अपने बेहतरीन लुक और आकर्षक डिजाइन के कारण यह बाइक लक्ज़री बाइक का शौक रखने वाले लोगो के लिए यह काफी अच्छा विकल्प है ,इसका इंजन भी दमदार दिया गया है और यह माइलेज भी काफी अच्छा देती है।
डिजाइन
Ducati Panigale V4 को बेहद शानदार तरीके से से डिजाइन किया है जो बाइक लवर के लिए बहुत ही शानदार है वहीं इसमें आराम का भी खास ख्याल रखा गया इसे लंबी ड्राइव के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है जो आपको सड़कों पर आराम दायक अनुभव कराएगी।
इंजन
Ducati Panigale V4 के अगर इंजन की बात की जाए तो इसमें 1103 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जोकि 216.04 ps का पावर जेनरेट करता है और 120.9 nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया गया है जो कि आपको काफी अच्छा माइलेज देती है,यह आपको 13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसकी ईंधन टैंक क्षमता 17 लीटर की है .
फीचर्स
Ducati Panigale V4 में अगर फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको ट्रेक्शन कंट्रोल कॉर्नर रिंग एबीएस स्लाइड कंट्रोल क्विक शिफ्ट जैसे कई सारे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं ,इसके अलावा इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं ,इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियल सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक सिस्टम दिए गए हैं। इस बाइक का वजन 198.5 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 850 मिमी है और इस बाइक की कुल लंबाई 2110 मिमी है .
इसके अलावा आपको इसमें कई सारे डिजिटल फंक्शन भी दिए गए हैं जैसे डिजिटल ऑडोमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर सहित कई सारे बेहतरीन डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं या आपको फोर कलर ऑप्शन में मिल जाएगी।
इसमें आपको रीडिंग मोड स्विच फ्यूल इंडिकेटर गैर इंडिकेटर जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं ,इसके अलावा इसकी लंबाई 2110 मिमी है और चौड़ाई 86 मिमी है इसकी ऊंचाई 1132 मिमी है, इसकी ईंधन टैंक छमता 17 लीटर की है यह एक स्पोर्ट्स बाइक है इसमें एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट भी दी गई है .
कीमत
Ducati Panigale V4 में अगर ऑनलाइन कीमत की बात की जाए तो यह आपको 27.73 लाख की शुरुआती कीमत से मिलेगी ,वेरिएंट के अनुसार इसकी कीमत अलग-अलग है वही ऑन रोड इसकी कीमत आपको 31,08,402 रुपए की पढ़ने वाली है जिसमें आरटीओ और बीमा शुल्क भी शामिल किया गया है .