दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में बरसे बादल, तापमान में काफी हद तक गिरावट
आपको बतादें, कि आज दिल्ली समेत यूपी के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश देखनें को मिली है. बतादें, कि भारी गर्मी के दौर में इन दिनों बारिश के कारण से तपन में कुछ हद तक गिरावट देखनें को मिली है. अब ऐसे में आपको बतादें, कि दिल्ली और यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी देखनें को मिल रही थी. जिससे कि लोगों को बाहर निकलना भी इन दिनों बदहाल हो चुका था. ऐसे में बारिश के कारण से तापमान थोड़ा गिर गया और ठंडक देखनें को मिली है. इसके साथ ही में आपको बतादे, कि IMD मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर कई शहरों में और राज्यों में भारी बारिश भी देखनें को मिली है. इसके अलावा आपको बतादें, कि आईएमडी विभाग ने कई इलाकों में बारिश से पहले ही रेड अलर्ट को जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
हाल ही में सामने आई मौसम विभाग की रिपोर्ट के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि आने वाले दिनों में अनुसार दक्षिण.पश्चिम मानसून आगे की तरफ बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. जिसमें कि कई राज्यों के अंदर इन दिनों बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है, कि तकरीबन 5 दिनों के लिए महाराष्ट्र समेत, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में तेज से मध्यम स्तर की बारिश देखनें को मिलने वाली है. इसके अलावा बताया जा रहा है, कि दो दिनों के बाद से गुजरात में काफी तेज बारिश के आसार है. जिसके बाद से मौसम विभाग ने यहां पर अलर्ट जारी कर दिया है. बतादें, कि कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में और केरल के उत्तरी हिस्से समेत कई इलाकों में इस दौरान भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट केा जारी कर दिया गया है.