Delhi to Varanasi Indigo Flight Bomb Threat
आपको बतादें, कि मई के महीनें से ही राजधानी Delhi समेत कई राज्यों में बहुत सी जगहों पर बम से उड़ा देने की धमकी भरे ईमेल सामने आ रहे है. जहां पर अभी कुछ समय पहले ही अस्पतालों और स्कूलों को भी बम से उड़ा देने की धमकियां दी गई थी. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि ये धमकियां ईमेल के जरिए दी जा रही थी. परंतु इस बार कुछ एक अलग ही मामला निकल कर के सामने आया है. आपकेा बतादें, कि हाल ही तौर पर दिल्ली की Indigo Flight में बम मिलने की सुचना मिली है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, Indigo की फ्लाइट में बम रखा गया है. ऐसे में ये खबर सुनते ही लोगों के बीच में हड़कंप मच गया. वहीं आपको बतादें, कि फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी जा रही थी. जिसके अंदर बम होने की खबर सामने आई है. ऐसे में पूरी सुरक्षा बरत ते हुए विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया इसके साथ ही में पूरे विमान की जांच हुई.
टाॅयलेट के टिशु पेपर पर लिखा हुआ था बम
आपको बतादें, कि बम मिलने की खबर फ्लाइट के अंदर मौजुद टाॅयलेट में एक टिशु पेपर पर लिखी हुई थी. इसके साथ ही में जब इस बात कर पूरी तरह से जांच पड़ताल की गई तो ये बात सामने आई कि ये बात केवल एक अफवाह थी. वहीं फ्लाइट के अंदर कोई बम मौजुद नही था. महज इंडिगो फ्लाइट को डराने और लोगों के अंदर खौफ पैदा करने के लिए ये एक्टिविटी की गई थी.
सभी यात्री है सुरक्षित
आपको बतादें, कि ये फ्लाइट तकरीबन सुबह के 5बज कर के 30 मिनट पर वाराणसी के लिए रवाना थी. जिसके अंदर बम मिलने की खबर सामने आई. ऐसे में आपकेा बतादें, कि सभी यात्रियों को सुरक्षित इस फ्लाइट से बाहर निकाल लिया गया था.