नई दिल्ली : वैसे तो कई सारी हरियाणवी डांसर है जो अपने हुस्न के जलवे दिखाती हुई दिख रही हैं. इसी बीच डांसर कोमल रंगीली पूरे स्टेज पर बवाल काट रही हैं. कोमल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने हुस्न के जलवे दिखाती हुई दिख रही है. कोमल की अदा को देख सब हैरान है. लोग उनकी जमकर तारीफ भी करते दिख रहे है.
वीडियो में कोमल रंगीली ने अपनी मस्त और रंगीन अदाओं से इतने जबरदस्त ठुमके लगाए है कि लोग उनकी अदाओं के फैन हो रहे है. उनकी जवानी का जोश देख के लोगों को भी काफी जवानी चढ़ती हुई नजर आ रही है.
कोमल रंगीली ने चमकीली घाघरा चोली में ऐसे मस्त जबरदस्त ठुमको के साथ डांस किया है कि लोग उनके हर एक डांस स्टेप्स को देखकर उनकी नशीली अदाओं में डूब रहे हैं. कोमल की हर एक अदा लोगों के दिलों पर बिजली गिरती हुई दिख रही है. यहां तक की कोमल रंगीली अपनी अदाओं से सबको दीवाना कर के सपना चौधरी, सुनीता बेबी, रचना तिवारी तक को फेल कर रही है. सभी डांसर को पीछे करती हुई अब कोमल रंगीली अपनी अदाओं का जाल फैला रही है. इस वीडियो को कई लाख लोग देख रहे है