Sunita Baby Dance: दोस्तों हरियाणवी डांसर में सुनीता बेबी एक ऐसी हॉट, बोल्ड और सेक्सी अदाओं का जादू चलाने वाली डांसर हैं, जिन्हें देश में हर कोई पसंद करता है. यहां तक कि अगर उनके चाहने वालों की तादाद का अंदाजा लगाया जाए तो, यह लगा पाना बहुत मुश्किल है कि कितने लोग उन्हें चाहते हैं. लेकिन हां यह जरूर आप देख सकते हैं कि उनके हर एक डांस डांस शो में इतनी भीड़ मौजूद होती है कि आप गिन भी नहीं सकते. कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि सुनीता बेबी के डांस शो में पैर रखने तक की जगह नहीं होती, तो लोग छत पर चढ़ के उनके डांस को देखते हैं.
वैसे तो आपने सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी के जलवे देख ही रखे होंगे. लेकिन इस बार सुनीता बेबी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टाइट फिटिंग वाले सफेद सूट में वह एकदम रापचिक अंदाज में ठुमकती दिख रही हैं.
वीडियो में दिए क्यूट एक्सप्रेशन
अबकी बार सुनीता बेबी का क्यूट एक्सप्रेशन वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह क्यूट क्यूट एक्सप्रेशन देकर लोगों को अपने कातिल अंदाज से लुभाती दिख रही है.
इस वीडियो में सुनीता बेबी इतना सॉफ्ट और पोलाइट डांस कर रही है कि जिसने भी उनके सॉफ्ट और हॉट डांस को देखा, वह बार-बार इस वीडियो को देखने लगा.
सुनीता बेबी अपने फैंस को मजे दिलवाने के लिए और उनका एंटरटेनमेंट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती. अपने डांस में वह हर एक कातिलाना अदा पेश करती हैं जिससे युवा क्या बुजुर्गों का भी दिल लोटपोट हो जाता है.