Dance Video: Rachna Tiwari ने लगा डाली पूरे स्टेज पर ठुमके से आग, मचाई तबाही

Picsart 23 04 19 15 06 02 640

Rachna Tiwari: वैसे तो हरियाणवी जगत में एक से बढ़कर एक डांसर और सिंगर मौजूद है. जो आए दिन सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल होती नजर आती रहती हैं. लेकिन इस खबर में हम बात कर रहे हैं हरियाणवी डांसर और सिंगर रचना तिवारी कि, इन दिनों रचना खूब सुर्खियां बटोरती हुई दिख रही है. रचना तिवारी सुर्खियां इसलिए बटोर रहीं हैं क्योंकि उनका सेक्सी डांस पूरे स्टेज पर छाया हुआ है. यहां तक कि रचना ने डांस स्टेज पर ऐसी आग लगा डाली है कि लोग उनको देखकर हैरान रह गए हैं.

जैसे-जैसे गर्मी का तापमान बढ़ रहा है, ठीक वैसे वैसे ही रचना तिवारी का डांस परफॉर्मेंस भी हाई होता जा रहा है. इन दिनों हरियाणवी डांसर रचना तिवारी ऐसे धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रही है कि स्टेज पर उन्हे देखकर बुजुर्ग क्या युवा भी खूब तालियां और सीटियां बजाते दिख रहें है.

रचना तिवारी अपनी चढ़ती जवानी के ठुमके दिखाकर लोगों को इस तरह से अपनी तरफ खींच रहीं हैं कि लोग उन्हें देखकर उनके साथ में नाचने लग जाते हैं. साथ ही साथ लोग रचना के इतने बड़े फैन हैं कि उनके एक ठुमके पर हजारों नोटों की बरसात करने लग जाते हैं. इस बार रचना तिवारी का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पूरी तरह से कहर बरसाती हुई दिख रहे हैं.

रचना ने किया दिल फेक डांस

अबकी बार रचना तिवारी का एक ऐसा डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दिल को सभी लोगों को देती नजर आ रही हैं. वीडियो में रचना तिवारी ऐसे सेक्सी एक्सप्रेशन देकर ऐसे सेक्सी ठुमके मार रहीं है कि वहां मौजूद पब्लिक भी उनपर फिदा होती जा रहीं है.

वीडियो में रचना तिवारी सफेद सूट पहन कर ऐसा जबरदस्त गजब एक्सप्रेशन देती हुई दिखाई दे रही है कि लोग उनके डांस को खूब इंजॉय कर रहे हैं. यहां तक कि रचना तिवारी के हाथ में पानी की बोतल है और वह पानी की बोतल को ऐसे घुमा घुमाकर अपने ऊपर डाल रहे हैं कि लोग उनकी सेक्सी जवानी को देखकर पिघलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top