Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर हैं जिन्हें हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है. जब भी गोरी नागोरी स्टेज पर आ जाती है तो ऐसे कहर मचा देती हैं कि लोगों की भीड़ भौचक्का हो जाती है. आज भी अगर आप देखेंगे तो गोरी नागोरी के हर एक डांस शो में इतनी भीड़ मौजूद होती है कि लोग एक दूसरे को धक्का-मुक्की करके सबसे आगे जाने की कोशिश करते हैं. हर एक लोग यही चाहते है कि स्टेज पर सबसे आगे गोरी को सबसे पहले देखें.
अबकी बार गोरी नागोरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह घाघरा चोली पहनकर अपने गोरे बदन से सबको अपनी जवानी के जलवे दिखा रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी अपनी कमर के जरिए घूमती हुई ऐसे दिखा रही है कि लोग लट्टू की तरह उनकी हर एक अदा पर घूमते दिखाई दे रहे हैं.
Gori Nagori का वायरल वीडियो
आपको बता दें इस बार गोरी नागोरी का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो कि एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गोरी का ये वीडियो TPZ Haryanvi चैनल पर डाला गया है. इस पर अब तक 11M व्यूज आ रहें है. यहां तक की इसपर कई लोग कमेंट भी कर के गोरी की जमकर तारीफ करते दिख रहें है.
वायरल हो रहें वीडियो में घाघरा चोली पहनकर गोरी नागोरी ऐसे ऐसे मस्त एक्सप्रेशन के साथ अपनी अदाओं को दिख रहीं है कि उनका हर एक स्टेप और स्टाइल देख लोग खूब खुश हो रहें है. अब भी गोरी नागोरी के हर एक डांस वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से गोरी नागोरी अपने हर एक डांस को ऐसे पॉवरफुल तरीके से पेश करती है कि फैन उनके और भी बड़े फैन हो जाते है. अब भी गोरी नागोरी के जलवे हर एक वीडियो के खुद देख सकते हैं.