नई दिल्ली: हरियाणवी इंडस्ट्री में आज ऐसी कई सारी डांसर मौजूद है. जिन्हें देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. वह जब भी स्टेज पर आ जाती हैं. तो तहलका मचा देती हैं. और लाखों लोगों के दिलों को घायल कर देती हैं. इन्हीं सुपर डुपर और एमर्जिटिक डांसर में से एक डांसर हैं सुनीता बेबी.
वैसे तो सुनीता बेबी आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं. और आए दिन सोशल मीडिया पर अपने डांस के थ्रू जलवा बिखेरती रहती हैं. सुनीता बेबी के हॉट डांस मूव ओर एनर्जेटिक पावरफुल परफॉर्मेंस हर किसी ने देखी है. जो भी सुनीता बेबी का डांस देखता है. वह उनकी अदाओं में मग्न होकर नाचने लगता है.
सुनीता बेबी ना केवल अपने डांस के लिए जानी जाती है. बल्कि अपने हॉट सेक्सी एक्सप्रेशन के साथ साथ कातिलाना डांस मूव्स के लिए भी पहचानी जाती है.
वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें सुनीता बेबी काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही है. सुनीता बेबी ने इस वीडियो में इतना हॉट डांस किया है. कि इसे देखकर नौजवान क्या बूढ़े भी अपनी कुर्सी से उठकर नाचने लग गए.
काले सूट में सुनीता लगी हॉट
वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता बेबी ने काले रंग का टाइट फिटिंग वाला सूट पहन रखा है. वीडियो में साफ देख जा सकता है. सुनीता बेबी कितना हॉट एंड सेक्सी डांस करती दिखाई दे रहीं है.
सुनीता बेबी ने इस वीडियो में इतने जबरदस्त ठुमके लगाए है. की उनको देख वहां मौजूद पब्लिक भी अपने आपको रोक नहीं पाई और उठकर उनके साथ नाचने लगी.
वायरल हो रहे विडियो को अब तक 3.4 M लोग देख चुके है. इस वीडियो के सुनीता बेबी गुपचुप गुपचुप गाने पर डांस करती दिख रहीं है.