Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सपना के इस वीडियो में सपना ने ऐसे देसी ठुमके लगा डाले है कि पब्लिक सपना को देख खुश होती दिख रही है.
आपने कई वीडियो सपना के डांस वाले देखें होंगे हर एक डांस शो में सपना ऐसा मस्त डांस करती है कि ना केवल उनका डांस नौजवानों को पसंद आता है बल्कि ताऊ भी उनके डांस की जमकर तारीफ करते दिखते रहते है. आप खुद अपनी आंखों से सपना के हर एक डांस शो में मौजूदा भीड़ से ही अंदाजा लगा सकते है कि सपना के चाहने वालों की गिनती कितनी है. सपना के इतने लोग फैन है कि आप गिनते गिनते थक जायेंगे.
सपना का अब एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ है जिसमें वो खुले आसमान के नीचे कड़ी धूप में धमाकेदार डांस करती दिख रही है. मौजूदा भीड़ बड़े ही सुकून से सपना चौधरी के डांस को देखकर एंजॉय करती दिख रही है.
Viral हो रहा वीडियो Sonotek Ragni नाम के एक चैनल पर डाला गया है. इस वीडियो को अब तक 5.7M लोग देख चुके है. वहीं कई लोग इस वीडियो पर कमेंट कर सपना के डांस की जमकर तारीफ भी करते दिख रहे है.